IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम को जीत दिलाने वाला धाकड़ बल्लेबाज नहीं खेलेगा दूसरा और तीसरा मैच, ये है पूरा मामला

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम को जीत दिलाने वाला धाकड़ बल्लेबाज नहीं खेलेगा दूसरा और तीसरा मैच, ये है पूरा मामला
अय्यर नहीं बनेंगे बाकी बचे दो वनडे मैचों का हिस्सा

Highlights:

श्रेयस अय्यर दूसरे और तीसरे वनडे से बाहर हैं

उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम ने रिलीज कर दिया है

भारत अपने में ही तीन दिन का एक मैच खेलेगी

भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला गया था. सीरीज ओपनर में केएल राहुल (KL Rahul) की कमान वाली टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 27.3 ओवरों में ही 116 रन पर ढेर कर दिया. एडन मार्करम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कुछ समय के भीतर ही उनका फैसला गलत साबित हुआ. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवरों में कुल 37 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा बाकी का काम आवेश खान ने किया. आवेश ने 8 ओवरों में 27 रन दिए और कुल 4 विकेट लिए.

 

अय्यर ने खेली तूफानी पारी


भारत ने लक्ष्य का पीछा 16.4 ओवरों में ही कर लिया. इस दौरान टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाए और 8 विकेट से पहला वनडे जीत लिया. भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने कमाल कर दिया और 43 गेंद पर 55 रन ठोके. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की. अच्छी पारी खेलने के बावजूद श्रेयस अय्यर अब आखिरी के दो वनडे मुकाबलों से बाहर रहेंगे.

 

19 दिसंबर को दूसरा वनडे और 21 दिसंबर को तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है. अय्यर को तीन वनडे मैचों के लिए टीम के भीतर रखा गया था. लेकिन शनिवार को टीम ने अपनी स्क्वॉड अपडेट की और अय्यर को रिलीज कर दिया. अय्यर अब टेस्ट टीम के साथ जुडेंगे और टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे.  टीम को आपस में भी तीन दिनों का एक मैच खेलना है. पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में होगा. जबकि दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच केपटाउन में होगा.

 

श्रेयस अय्यर भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. वो भारत के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं. अय्यर ने आखिरी टेस्ट साल 2023 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अय्यर की गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार और रिंकू सिंह मंगलवार को वनडे डेब्यू कर सकते हैं. अय्यर ने तीसरे नंबर पर सीरीज ओपनर खेला था. ऐसे में पाटीदार उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं. लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि तिलक नंबर 3, केएल नंबर 4, संजू नंबर 5 और रिंक सिंह छठे नंबर पर खेलेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, युवा गेंदबाज को बिना खिलाए किया बाहर, वॉर्नर को नहीं हुआ नुकसान

IND vs SA : '400 के अंदर साउथ अफ्रीका को रोकने...', 116 रन पर समेटने के बाद अर्शदीप सिंह ने क्यों कहा ऐसा ?