IPL 2024 Auction से पहले शाहरुख़ खान का दर्द आया बाहर, कहा - दो छक्के नहीं लगे तो लोग...

IPL 2024 Auction से पहले शाहरुख़ खान का दर्द आया बाहर, कहा - दो छक्के नहीं लगे तो लोग...
शाहरुख़ खान

Highlights:

शाहरुख़ खान का छलका दर्द

IPL 2024 ऑक्शन से पहले क्या कहा ?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2024 सीजन की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. जिसमें कुल 77 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है. जबकि कुल 33 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. इस ऑक्शन में जहां कई खिलाड़ियों पर धनवर्षा होगी. वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड भी जा सकते हैं. इसी बीच पंजाब किंग्स के लिए बीते IPL 2023 सीजन में खेलने वाले तमिलनाडु के फिनिशर बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का दर्द बाहर आया है. शाहरुख़ का मानना है कि डेथ ओवर्स में आकर अगर मैं दो छक्के नहीं लगा सका तो लोग बिना वजह मुझे जज करने लगते हैं.

 

शाहरुख़ खान ने क्या कहा ?


आईपीएल के ऑक्शन से पहले हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए 40 लाख के बेसप्राइस वाले शाहरुख़ खान ने कहा कि जब आप डेथ यानि अंतिम के ओवर में बल्लेबाजी करने आते हैं और दो छक्के नहीं लगा पाते हैं तो लोग आपको जज करने लगते हैं. लेकिन ऐसा हर एक दिन नहीं होता है. गेंदबाज भी हर बार सफल नहीं होते. नटराजन या बुमराह भी हमेशा सफल नहीं होते. मैं डेथ ओवर्स में आखिरी गेंद तक टिकने का प्रयास करता हूं.

 

मेरे पास पावर गेम है 


शाहरुख़ ने आगे कहा कि जब आप एक मर्तबा एक ओवर में 15 से 20 रन बना देते हैं तो सबकी ये चीज काफी अमेजिंग लगती है. लेकिन जब आप एक मैच में नहीं खेल पाते तो लोगों को लगता है कि ये फेल हो गया. लेकिन वह सभी फैंस चार से पांच गेंदों में 10 या उससे अधिक रन बनाने की अहमियत नहीं समझते हैं. मेरे पास नैचुरल तौरपर पावरगेम है और मेरे पास अच्छी गेंद की लेंथ से निपटने की अच्छी तरकीब है. मैं जानता हूं कि अगर आपमें ताकत है तो गेंद मिस हिट होने के बाद भी काफी दूर तक जाती है.  

 

वहीं शाहरुख़ खान की बात करें तो आईपीएल के 2021 सीजन से वह पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे. तबसे अभी तक पंजाब के लिए उन्होंने आईपीएल के 33 मैचों में 20.29 की औसत से 426 रन बनाए हैं. जबकि इस दौरान वह 10 बार नॉटआउट भी रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख़ खान को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कौन सी टीम खरीदती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली से झगड़ने वाले खिलाड़ी पर 20 महीने का लगा बैन, जानिए क्या है मामला?

IPL Auction 2024: 5 खिलाड़ी जो लूट सकते हैं नीलामी का मेला, करोड़ों में कर सकते हैं कमाई