वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होते ही फैंस की नजर अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर आ बैठी है. साल 2024 सीजन आईपीएल की 10 टीमों के लिए बेहद शानदार होने जा रही है क्योंकि इससे ठीक पहले मिनी नीलामी का आयोजन होना है. इस बीच हर फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है. डेडलाइन खत्म होने से पहले ही आईपीएल इतिहास के दो सबसे बड़े ट्रेड देखने को मिले जिसमें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस से मुंबई में वापसी हुई. जबकि मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ट्रेड कर दिया.
ऐसे में अब हर किसी की नजर दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग की नीलामी पर होगी जो 19 दिसंबर को दुबई में होगी. 10 टीमों के पास करोड़ों रुपए हैं जिसमें उन्हें खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी परफेक्ट टीम बनानी होगी.
ऐसे में हम आपके लिए सभी टीमों के बचे हुए पर्स की जानकारी लेकर आए हैं. गुजरात टाइटंस की टीम के पास सबसे ज्यादा पैसे हैं. हार्दिक पंड्या के ट्रेड के बाद ऐसा हुआ है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स और अंबाती रायडू को रिलीज कर कुछ पैसे खाली किए हैं. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी शार्दुल ठाकुर और लॉकी फर्ग्यूसन को बाहर कर चुकी है.
आईपीएल 2024 नीलामी में सभी टीमों के पास होंगे इतने रुपए
चेन्नई सुपर किंग्स- 31.4 करोड़ रुपए, 6 स्लॉट उपलब्ध (3 विदेशी खिलाड़ी)
मुंबई इंडियंस- 17.75 करोड़ रुपए, 8 स्लॉट उपलब्ध (4 विदेशी खिलाड़ी)
राजस्थान रॉयल्स- 14.5 करोड़ रुपए, 8 स्लॉट उपलब्ध (3 विदेशी खिलाड़ी)
गुजरात टाइटंस- 38.15 करोड़ रुपए, 8 स्लॉट उपलब्ध (3 विदेशी खिलाड़ी)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 23.95 करोड़, 6 स्लॉट उपलब्ध (3 विदेशी खिलाड़ी)
दिल्ली कैपिटल्स- 28.95 करोड़, 9 स्लॉट उपलब्ध (3 विदेशी खिलाड़ी)
लखनऊ सुपर जायंट्स- 13.15 करोड़, 6 स्लॉट उपलब्ध (2 विदेशी खिलाड़ी)
कोलकाता नाइट राइडर्स- 32.7 करोड़, 12 स्लॉट उपलब्ध (4 विदेशी खिलाड़ी)
पंजाब किंग्स- 29.1 करोड़, 8 स्लॉट उपलब्ध (2 विदेशी खिलाड़ी)
सनराइजर्स हैदराबाद- 34 करोड़, 6 स्लॉट उपलब्ध (3 विदेशी खिलाड़ी)
ये भी पढ़ें:
Hardik Pandya: 2015 से लेकर 2023 तक, 9 सीजन में हार्दिक पंड्या ने IPL से की है इतने करोड़ की कमाई, पूरा आंकड़ा यहां
IPL 2023: कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ में लेकर क्या RCB ने डुबो दी अपनी नैया? जानें कोहली की टीम का फैसला सही या गलत
बीच मैच में बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर मैदान पर उतरा पाकिस्तानी क्रिकेटर, पीसीबी ने दे डाली बड़ी सजा