IPL 2024 Auction: रिंकू सिंह के हाथों आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के खाने वाला हुआ मालामाल, RCB ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2024 Auction: रिंकू सिंह के हाथों आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के खाने वाला हुआ मालामाल, RCB ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्‍के लगाए थे

Highlights:

यश दयाल को आरसीबी ने खरीदा

गुजरात टाइटंस ने किया था रिलीज

पिछले सीजन रिंकू ने मारे थे लगातार 5 छक्‍के

आईपीएल के पिछले सीजन में रिंकू सिंह (rinku singh) ने जिस गेंदबाज के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्‍के जड़े थे, वो गेंदबाज आईपीएल 2024 ऑक्‍शन में मालामाल हो गया. पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए रिंकू ने यश दयाल (Yash Dayal) के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्‍के जड़कर अपनी टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिला दी थी. 

 

केकेआर को जीत के लिए उस मैच में आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर में अटैक पर यश दयाल आए. उनके ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर स्‍ट्राइक रिंकू को दी. स्‍ट्राइक मिलने के बाद तो रिंकू ने तबाही मचा दी. उन्‍होंने लगातार 5 छक्‍के जड़कर नामुमकिन नजर आ रही जीत को मुमकिन कर दिया. उस पारी ने रिंकू को रातों रात स्‍टार बना दिया था. 

 

बीमार पड़ गए थे दयाल

रिंकू की धुनाई के बाद यश दयाल बीमार भी पड़ गए थे. उनके नाम उस मैच में आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया था. आईपीएल 2023 के खराब प्रदर्शन के बाद दयाल को आईपीएल 2024 ऑक्‍शन से पहले गुजरात ने रिलीज कर दिया था. 

 

आरसीबी ने खरीदा

गुजरात से रिलीज होने के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑक्‍शन में उनकी डिमांड गिर सकती हैं, मगर जब उन पर बोली शुरू हुई तो गुजरात और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टकरा गए. दोनों के बीच जबरदस्‍त मुकाबला चला और आखिरकार आरसीबी बाजी मारने में सफल रही. आरसीबी ने उन्‍हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा. अनकैप्‍ड यश दयाल आईपीएल 2024 में अब आरसीबी की जर्सी में नजर आएंगे. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL Auction 2024: ऋषभ पंत की टीम में आया सबसे खतरनाक बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी को खरीदा

IPL Auction 2024: इस खिलाड़ी की एंट्री ने बढ़ाई संजू सैमसन की ताकत, नीलामी के बाद ऐसा है राजस्‍थान रॉयल्‍स का पूरा स्क्वॉड

IPL 2024 Auction Live : वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत को हराने वाले ट्रेविस हेड पर पैसों की बारिश, 6.80 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा