IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत टूर्नामेंट के पहले हाफ में नहीं कर पाएंगे ऐसा, कप्तानी पर अहम अपडेट

 IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत टूर्नामेंट के पहले हाफ में नहीं कर पाएंगे ऐसा, कप्तानी पर अहम अपडेट
ऋषभ पंत

Story Highlights:

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे

Rishabh Pant: पंत पहले हाफ में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे

Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों है. आईपीएल शेड्यूल का ऐलान होते ही हर फैन अपनी अपनी फ्रेंचाइजी को सपोर्ट करने में जुट गया है. ऐसे में एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 के साथ मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत भी इस सीजन के लिए बेहद ज्यादा उत्साहित हैं. पंत साल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे  और इसकी पुष्टि फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने की है.

पंत करेंगे कप्तानी


जिंदल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से खास बातचीत में कहा कि पंत दिल्ली की कप्तानी करेंगे लेकिन टूर्नामेंट के पहले हाफ में वो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. जिंदल ने ये भी बताया कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किए 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में फिट हो जाएंगे. जिंदल ने बताया कि टीम डायरेक्टर सौरव गांगुली और हेड कोच रिकी पोंटिंग को भरोसा है कि पंत आईपीएल में कप्तानी से शुरुआत करेंगे. हालांकि तब तक बीसीसीआई से उन्हें फिटनेस को लेकर क्लीन चिट मिलनी चाहिए.

 

जिंदल ने बताया कि पंत बैटिंग कर रहे हैं, दौड़ रहे हैं और उन्होंने विकेटकीपिंग भी शुरू कर दिया है. ऐसे में वो आईपीएल तक पूरे फिट हो जाएंगे. जिंदल ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि वो पहले मैच से दिल्ली की कप्तानी करेंगे. पहले 7 मैचों में हम उन्हें बल्लेबाज की तरह ही खिलाएंगे और ये देखेंगे कि उनकी बॉडी कैसे रिएक्ट कर रही है.

 

बांग्लादेश के खिलाफ खेला था आखिरी मैच


दिसंबर 2022 में बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज के बाद से पंत अब जाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. 30 दिसंबर, 2022 को अपनी भयानक कार दुर्घटना के बाद, पंत ने अपने दाहिने घुटने के तीन लिगामेंट्स की सफल सर्जरी करवाई और तब से लेकर अब तक वो रिकवरी कर रहे हैं. तब से लेकर अब तक पंत में काफी ज्यादा सुधार हुआ है. पंत को हाल ही में बेंगलुरु में अभ्यास करते हुए देखा गया था.

 

ये भी पढ़ें:

WPL 2024, Shahrukh Khan : शाहरुख़ खान ने वीमेंस प्रीमियर लीग के आगाज से पहले मेग लैनिंग को सिखाया SRK स्टाइल, Video हुआ वायरल

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला स्टार, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया नाम और वजह