IPL 2024: कोहली-गंभीर की लड़ाई, स्‍पॉट फिक्सिंग, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से बदतमीजी, ये है आईपीएल इतिहास के 5 सबसे बड़े विवाद

IPL 2024: कोहली-गंभीर की लड़ाई,  स्‍पॉट फिक्सिंग, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से बदतमीजी, ये है आईपीएल इतिहास के 5 सबसे बड़े विवाद
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को दो साल के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया था

Highlights:

IPL controversy: आईपीएल से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद स्‍पॉट फिक्सिंग है, जिसके चलते CSK और RR सस्‍पेंड हो गई थी

IPL controversy: आईपीएल विवादों की लिस्‍ट में शाहरुख खान का भी नाम है

IPL controversy: आईपीएल को लेकर दिन पर दिन दुनिया में लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है. इस लीग की फैन फॉलोइंग में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जबदरस्‍त फैन फॉलोइंग ने इस लीग को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग भी बना दिया है. ऐसे में इसके आगाज के साथ ही हर निगाह इस पर टिक जाती है. इस लीग के साथ कई बड़े रिकॉर्ड लगातार जुड़ रहे हैं, मगर इसके साथ कुछ विवाद भी जुड़े हैं. वो ऐसे विवाद हैं, जिसने लीग और भारतीय क्रिकेट को हिला के रख दिया था.  

 

CSK और RR दो साल के लिए सस्‍पेंड 

आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा विवाद स्‍पॉट फिक्सिंग है. इस विवाद ने लीग के शानदार रिकॉर्ड पर एक धब्‍बा लगा दिया. साल 2013 में लीग में सबसे बड़ा भूचाल आया. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के गुरुनाथ मयप्‍पन और राजस्‍थान रॉयल्‍स के मालिक राज कुंद्रा का नाम इसमें सामने आया. राजस्‍थान रॉयल्‍स के एस श्रीसंत, अजीत चंदेला, अंकित चव्‍हाण को गिफ्तार भी किया गया. उन पर आजीवन बैन लगा, जिसे बोर्ड ने बाद में  हटा दिया था. इतना ही नहीं दोनों फ्रेंचाइजियों को दो साल के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया था.


हरभजन ने श्रीसंत को जड़ा तमाचा

आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह (harbhajan singh) ने पंजाब की तरफ से खेल रहे एस श्रीसंत को मैदान पर तमाचा जड़ दिया था. हरभजन की टीम 66 रन से मुकाबला हार गई थी, जिसके बाद हाथ मिलाते वक्‍त उन्‍होंने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया. बीसीसीआई ने हरभजन को कुछ मैचों के लिए बैन कर दिया था. हालांकि उस घटना के कई सालों बाद हरभजन ने श्रीसंत से माफी मांग ली थी.

 

सुहाना से बदतमीजी

बात साल 2012 की है. वानखेड़े स्‍टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया था, जिसके बाद केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ मैदान पर गए. उस दौरान सुहाना के धक्‍का मुक्‍की हुई. जिसे देख शाहरुख भड़क गए और वो सिक्‍योटी गार्ड से भिड़ गए. जिस वजह से उन्‍हें 5 साल के लिए वानखेड़े स्‍टेडियम से बैन कर दिया गया था. उन्‍होंने बाद में उस घटना के लिए माफी मांगी थी, मगर बताया कि वो अपनी बेटी को बचा रहे थे. उन्‍होंने साफ कर दिया था बेटी को प्रोटेक्‍ट करने को लेकर उन्‍हें कोई खेद नहीं हैं.


कोहली और गंभीर की लड़ाई

साल 2013 में विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई हो गई थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में कोहली लक्ष्‍मीपति बालाजी की गेंद पर आउट हो गए थे. जिसके बाद उनकी लड़ाई हो गई. पिछले सीजन भी दोनों भिड़ गए थे, जिस पर काफी बवाल भी बचा. काइल मेयर्स को दूसरी तरफ भेजने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गंभीर कोहली से भिड़ गए. मामला इस कदर बढ़ गया था कि साथी प्‍लेयर्स को बीच बचाव करना पड़ा. नवीन उल हक भी इस मामले में कूद पड़े थे.


अश्विन और बटलर का विवाद

साल 2019 में पंजाब किंग्‍स के आर अश्विन ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के जॉस बटलर को नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया था. हाथ से गेंद रिलीज होने से पहले अश्विन ने क्रीज से बाहर निकल चुके बटलर को रन आउट कर दिया था. थर्ड अंपायर ने भी बटलर को आउट करार दिया. जिसके बाद जमकर बवाल मचा. अश्विन की खेल भावना पर सवाल खड़े हो गए थे. बटलर भी इस फैसले से काफी निराश थे. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL Most Expensive Player 2024: आईपीएल के इस सीजन में खेलने वाले 5 सबसे महंगे प्‍लेयर, लिस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के 3 तो भारत का सिर्फ खिलाड़ी, यहां देखें नाम और कीमत

Rishabh Pant: ऋषभ पंत का फिट साबित होने के बाद पहला रिएक्‍शन, बताया- BCCI ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलने क्‍यों नहीं दी?

PSL 2024: पाकिस्‍तान सुपर लीग का लीग स्‍टेज खत्‍म, अब मोहम्‍मद रिजवान और बाबर आजम के बीच होगी फाइनल के लिए टक्‍कर