Rinku Singh, IPL 2024: जूनियर खिलाड़ी के सिर पर छक्‍के से लगी चोट तो दर्द से तड़प उठे रिंकू सिंह, तूफानी बल्‍लेबाज ने फिर किया दिल जीतने वाला काम, Video

Rinku Singh, IPL 2024: जूनियर खिलाड़ी के सिर पर छक्‍के से लगी चोट तो दर्द से तड़प उठे रिंकू सिंह,  तूफानी बल्‍लेबाज ने फिर किया दिल जीतने वाला काम, Video
जूनियर खिलाड़ी की चोट को देखते हुए रिंकूु सिंह

Highlights:

IPL 2024: रिंकू सिंह आईपीएल की तैयारी में जुटे

IPL 2024: केकेआर के ट्रेनिंग कैंप में रिंकू से शॉट से जूनियर खिलाड़ी चोटिल

Rinku Singh, IPL 2024: रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2024 में एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं. आईपीएल की तैयारी के लिए वो मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रेनिंग कैंप में जमकर चौके छक्‍के उड़ा रहे हैं. हालांकि इस दौरान उनके एक छक्‍के से जूनियर क्रिकेटर चोटिल हो गया. रिंकू से छक्‍के से जूनियर खिलाड़ी के सिर पर चोट लग गई. जूनियर के दर्द को देखकर रिंकू भी तड़प उठे और वो तुरंत उस खिलाड़ी के पास पहुंचे. इसके बाद भारतीय बल्‍लेबाज ने दिल जीतने वाला काम किया. केकेआर ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

आईपीएल 2023  में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में लगातार पांच छक्‍के लगाकर छाने वाले रिंकू इस सीजन भी कुछ ऐसा ही कमाल दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. केकेआर के ट्रेनिंग कैंप में वो जमकर तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान उनके एक तेज तर्रार शॉट से जूनियर क्रिकेटर चोटिल हो गया. जिसके बाद उस खिलाड़ी को स्‍टाफ रिंकू के पास लेकर आया. रिंकू ने उस खिलाड़ी से चोट के बारे में पूछा और उनकी चोट देखी और पूछा कि ज्‍यादा तो नहीं लगी. भारतीय स्‍टार ने इसके बाद मांफी भी मांगी.

 

 

 

जूनियर को दिया गिफ्ट

केकेआर के मेंटॉर अभिषेक नायर ने उस खिलाड़ी को अपनी कैप पहनाई, जिस पर उन्‍होंने और रिंकू ने ऑटोग्राफ दिया. इस वीडियो के बाद रिंकू की हर कोई तारीफ कर रहा है. पिछले सीजन उन्‍होंने 14 मैचों में उन्‍होंने 149.53 की स्‍ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे. जिसमें 31 चौके और 29 छक्‍के लगाए थे. आईपीएल के बाद अगस्‍त में उन्‍होंने टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू किया. वो भारत के लिए दो वनडे और 15 टी20 मैच खेल चुके हैं. दो वनडे में उनके नाम 55 रन और 15 टी20 मैचों में उनके नाम 356 रन है.  

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: पैट कमिंस T20 World Cup 2024 में नहीं संभालेंगे ऑस्‍ट्रेलिया की कमान, भारत को हराकर वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाला होगा कप्‍तान, कोच ने लगाई मुहर

Wrestling Trials: बजरंग पूनिया और रवि दहिया के पास हार के बावजूद Paris Olympics 2024 खेलने का मौका, जानिए कैसे बनने वाली है बात?

WPL 2024: RCB, UPW और GG के बीच एक स्‍थान के लिए लड़ाई, कैसे हो सकती हैं तीनों की प्‍लेऑफ में एंट्री? यहां जानें पूरा समीकरण