Rinku Singh, IPL 2024: रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2024 में एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं. आईपीएल की तैयारी के लिए वो मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रेनिंग कैंप में जमकर चौके छक्के उड़ा रहे हैं. हालांकि इस दौरान उनके एक छक्के से जूनियर क्रिकेटर चोटिल हो गया. रिंकू से छक्के से जूनियर खिलाड़ी के सिर पर चोट लग गई. जूनियर के दर्द को देखकर रिंकू भी तड़प उठे और वो तुरंत उस खिलाड़ी के पास पहुंचे. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज ने दिल जीतने वाला काम किया. केकेआर ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर छाने वाले रिंकू इस सीजन भी कुछ ऐसा ही कमाल दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. केकेआर के ट्रेनिंग कैंप में वो जमकर तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान उनके एक तेज तर्रार शॉट से जूनियर क्रिकेटर चोटिल हो गया. जिसके बाद उस खिलाड़ी को स्टाफ रिंकू के पास लेकर आया. रिंकू ने उस खिलाड़ी से चोट के बारे में पूछा और उनकी चोट देखी और पूछा कि ज्यादा तो नहीं लगी. भारतीय स्टार ने इसके बाद मांफी भी मांगी.
ये भी पढ़ें-