WPL 2024: RCB, UPW और GG के बीच एक स्‍थान के लिए लड़ाई, कैसे हो सकती हैं तीनों की प्‍लेऑफ में एंट्री? यहां जानें पूरा समीकरण

WPL 2024: RCB, UPW और GG के बीच एक स्‍थान के लिए लड़ाई, कैसे हो सकती हैं तीनों की प्‍लेऑफ में एंट्री? यहां जानें पूरा समीकरण
आरसीबी की शोभना आशा (दाएं) यूपी वॉरियर्स की श्‍वेता सेहरावत (बीच में) के विकेट का जश्‍न मनाते हुए

Highlights:

WPL 2024: तीन टीमों के बीच एक स्‍थान के लिए रेस

WPL playoffs: आरसीबी प्‍लेऑफ से महज एक जीत दूर

WPL playoffs Qualification Scenario:  वीमंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस लीग में फाइनल समेत अब चार मैच और खेले जाने हैं. इस लीग की प्‍लेऑफ की रेस भी रोमांचक हो गई है. अगले दो मैच तय करेंगे कि 15 मार्च को किन दो टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा और कौन सी टीम सीधे फाइनल में पहुंचकर 17 मार्च को मैदान पर उतरेगी. दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस पहले ही प्‍लेऑफ में जगह बना चुकी है, मगर दोनों में से सीधे फाइनल में कौन पहुंचेगा, ये अगले दो मैचों में तय होगा.

वहीं प्‍लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम कौनसी होगी, इसके लिए तीन टीमों के बीच रेस चल रही है. पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चौथे नंबर की टीम यूपी वॉरियर्स और सबसे आखिरी स्‍थान की टीम गुजरात जायंट्स के लिए अभी तक उम्‍मीद पूरी तरह से खत्‍म नहीं हुई है. तीनों के पास प्‍लेऑफ में पहुंचने का मौका है. हालांकि आरसीबी की संभावना ज्‍यादा और गुजरात की बहुत कम नजर आ रही है.

  • आरसीबी को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. यदि वो मुकाबला गंवा भी देती है तो उसका अंतर काफी कम होना चाहिए, जिससे उनका नेट रनरेट बाकी दोनों टीमों के मुकाबले बेहतर रहे. फिर उसे गुजरात जायंट्स की हार की दुआ भी करनी होगी.

 

IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस का बढ़ा सिरदर्द, स्टार खिलाड़ी फिट नहीं, शुरुआती मैचों रहेगा बाहर!

IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़े कप्‍तान हार्दिक पंड्या, ड्रेसिंग रूम में पहला कदम रखते ही भगवान गणेश को चढ़ाया भोग, फोड़ा नारियल Video
WPL 2024: दीप्ति शर्मा की दहाड़ भी यूपी वॉरियर्ज को नहीं दिला पाई जीत, गुजरात ने 8 रन से मैच जीत रोचक बनाई प्लेऑफ की रेस