IPL Auction 2024: नीलामी में न बिकने वाले खिलाड़ी भी खेल पाएंगे आईपीएल 2024 सीजन, जानें कैसे हो पाएगा ये मुमकिन

IPL Auction 2024: नीलामी में न बिकने वाले खिलाड़ी भी खेल पाएंगे आईपीएल 2024 सीजन, जानें कैसे हो पाएगा ये मुमकिन
दुबई में होने जा रहा है आईपीएल मिनी नीलामी 2024 का आयोजन

Highlights:

आईपीएल नीलामी 2024 का आयोजन मंगलवार को होने जा रहा है

इस नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है

अनसोल्ड खिलाड़ी भी आईपीएल 2024 सीजन में हिस्सा ले पाएंगे

आईपीएल मिनी नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) का दिन आखिरकार आ चुका है. आईपीएल 2024 सीजन के लिए इस दिन का इंतजार टूर्नामेंट की हर फ्रेंचाइजी कर रही थी. नीलामी का आयोजन दुबई में होगा और ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत के बाहर नीलामी हो रही है. कोका कोला एरिना में सभी 10 फ्रेंचाइजी के मालिक बैठेंगे जहां हर खिलाड़ियों पर उनकी नजर होगी. इस दौरान कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जिसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं.

 

दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा बोली लगने का अनुमान है. 10 आईपीएल टीमों के पास भरने के लिए कुल 77 स्लॉट्स हैं. इसमें फ्रेंचाइजियों को 30 विदेशी खिलाड़ियों को चुनना होगा. बता दें कि हर टीम के पास अपना एक बजट भी है जिसकी मदद से ही वो सेलेक्टेड खिलाड़ियों को चुन सकते हैं. 77 खिलाड़ियों को चुनने के बाद 250 खिलाड़ी अनसोल्ड रहेंगे.

 

 

 

क्या अनसोल्ड खिलाड़ी खेल पाएंगे आईपीएल 2024?


यहां सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आईपीएल मिनी नीलामी में न बिकने वाले खिलाड़ी आईपीएल 2024 सीजन का हिस्सा बन पाएंगे. तो इसका जवाब हां है. नीलामी खत्म होने के बाद हर फ्रेंचाइजी के पास ये मौका होगा कि वो किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी को अपनी टीम के भीतर चुन सकते हैं.

 

बता दें कि नीलामी में जो खिलाड़ी पहली बार नहीं बिकेगा उसका नाम दूसरी लिस्ट में भी आएगा. इस दौरान दूसरी बारी में न बिकने पर वो खिलाड़ी अनसोल्ड हो जाएगा. ऑक्शन को होस्ट करने वाली मलिक्का सागर हर टीम को एक लिस्ट देंगी जिसमें खिलाड़ियों के नाम होंगे. ऐसे में नीलामी खत्म होने के बाद इस लिस्ट में से कोई भी टीम किसी भी खिलाड़ी को चुन सकती है. इस तरह अनसोल्ड खिलाड़ियों के पास यही आखिरी मौका होगा.

 

हालांकि बाद में भी कई फ्रेंचाइजियां अपनी टीम के भीतर बदलाव करती आई हैं और ऐसे में नीलामी के बाद भी इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. हर युवा खिलाड़ी का सपना है कि वो आईपीएल 2024 का हिस्सा बने. लेकिन मंगलवार का दिन सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के लिए सही साबित हो पाएगा.

 

बता दें कि गुजरात टाइटंस के पास इस नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे ज्यादा पैसे हैं. टीम के पास कुल 38.15 करोड़ रुपए हैं. टीम को 8 स्लॉट्स भरने हैं जिसमें दो विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह है. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास सबसे कम पैसे हैं जो 13.15 करोड़ रुपए हैं. सभी फ्रेंचाइजियों को मिलाकर कुल रकम 262.95 करोड़ रुपए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL Auction 2024: कौन हैं मल्लिका सागर, जो बनने वाली हैं आईपीएल ऑक्‍शन होस्‍ट करने वाली पहली महिला?

IPL Auction 2024: ऋषभ पंत पहुंचे दुबई, दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी टेबल पर आएंगे नजर, कही ये अहम बात

IPL 2024 के नियम में बड़ा बदलाव, गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले, अब एक ओवर में फेंक सकेंगे इतने बाउंसर्स