IPL Auction 2024: कौन हैं मल्लिका सागर, जो बनने वाली हैं आईपीएल ऑक्‍शन होस्‍ट करने वाली पहली महिला?

IPL Auction 2024: कौन हैं मल्लिका सागर, जो बनने वाली हैं आईपीएल ऑक्‍शन होस्‍ट करने वाली पहली महिला?
मल्लिका सागर आईपीएल 2024 ऑक्‍शन होस्‍ट करेंगी

Highlights:

दुबई में होगा आईपीएल 2024 ऑक्‍शन

मल्लिका सागर इतिहास रचने की तैयारी में

पहली बार महिला करेगी ऑक्‍शन होस्‍ट

आईपीएल 2024 ऑक्‍शन (IPL 2024 auction) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 300 से ज्‍यादा प्‍लेयर्स दुबई में होने वाली नीलामी में उतरेंगे. इस नीलामी के शुरू होते ही एक महिला इतिहास रच देगी. मल्लिका सागर (Mallika Sagar) इतिहास रचने की तैयारी कर रही हैं. वो ऑक्‍शन होस्‍ट करेंगी और इसी के साथ मल्लिका आईपीएल इतिहास में ऑक्‍शन होस्‍ट करने वाली पहली महिला बन जाएगी. मुंबई की रहने वाली मल्लिका को ऑक्‍शन होस्‍ट करने का करीब 23 साल का अनुभव है. 

 

ऑर्ट ऑक्‍शन होस्‍ट करने के 23 साल के सक्‍सेसफुल करियर के बाद वो मंगलवार को दुबई में होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के ऑक्‍शन को होस्‍ट करने वाली पहली महिला बनने की तैयारी कर रही हैं.  मल्लिका सागर की वजह से इस बार का ऑक्‍शन कुछ अलग भी होगा. अभी तक वेल्शमैन रिचर्ड मैडली, ह्यू एडमीड्स और भारत के चारू शर्मा ही ऑक्‍शन को होस्‍ट करते हुए आ रहे थे. अल जजीरा को दिए इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा कि आईपीएल ऑक्‍शन होस्‍ट करने के लिए कहा जाना बेहद रोमांचक है.

 

मॉर्डन आर्ट की स्‍पेशलिस्‍ट

मल्लिका का जन्‍म मुंबई के एक बिजनेस परिवार में हुआ था. उन्‍होंने अमेरिका में आर्ट के इतिहास में ग्रेजुएशन किया और वहां से लौटने के बाद से वो मुंबई में ही रह रही हैं. वो मॉर्डन आर्ट की स्‍पेशलिस्‍ट और मुंबई के ऑक्‍शन हाउस की होस्‍ट हैं. 2021 में वो इंटरनेशनल आर्ट और लग्‍जरी बिजनेस क्रिस्टीज में भारतीय मूल की पहली महिला नीलामीकर्ता बनी थीं. मल्लिका सागर के खेल ऑक्‍शन में कदम रखने के पीछे एडमीडेस का बहुत बड़ा रोल हैं, जो 2019 से 2022 के बीच चार आईपीएल ऑक्‍शन होस्‍ट कर चुके हैं. बेंगलुरु में ऑक्‍शन के दौरान तबीयत खराब होने के कारण वो स्‍टेज से नीचे  गिर गए थे. 

 

भारतीय खेल जगत में कैसे हुई एंट्री

इंडियन स्‍पोर्ट्स के ऑक्‍शन होस्‍ट करने की राह दिखाने के लिए मल्लिका एडमीडेज को क्रेडिट देती हैं. मल्लिका का कहना है कि एडमीडेज ने उनसे आईपीएल 2021 की नीलामी में अपना बैकअप बनने के लिए उनसे संपर्क किया था और वो उनकी बहुत आभारी हैं.  खेल की दुनिया में उनका सफर प्रो कबड्डी लीग से शुरू हुआ था. उन्‍होंने लीग के 8वीं सीजन के ऑक्‍शन को होस्‍ट  किया था. इसके बाद वो महिला प्रीमियर लीग के ऑक्‍शन को भी होस्‍ट कर चुकी हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL Auction 2024: 333 खिलाड़ी, 10 फ्रेंचाइजी और 262 करोड़ रुपए, IPL नीलामी 2024 के बारे में जानिए सबकुछ

AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, युवा गेंदबाज को बिना खिलाए किया बाहर, वॉर्नर को नहीं हुआ नुकसान

IND vs SA : '400 के अंदर साउथ अफ्रीका को रोकने...', 116 रन पर समेटने के बाद अर्शदीप सिंह ने क्यों कहा ऐसा ?