इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के अगले सीजन के लिए मिनी नीलामी खत्म हो चुकी और चेन्नई सुपर किंग्स ने जो टीम तैयार की है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. मिनी नीलामी की जब शुरुआत हुई तब चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी उतनी ज्यादा एक्टिव नहीं दिखी. लेकिन जैसे जैसे अहम खिलाड़ियों का नाम आता गया धोनी की टीम ने अपने पत्ते बिछाने शुरू कर दिए. दुबई में तकरीबन 6 घंटे तक चली नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने अपना सबसे पहला दांव युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र पर लगाया. टीम ने इस स्टार ऑलराउंडर को 1 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई वाली 5 बार की चैंपियन टीम और गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ये सीजन काफी खास है. क्योंकि धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है और यहां चेन्नई को एक ऐसा कप्तान सामने लाना होगा जो चेन्नई की टीम को कुछ सीजन तक लीड कर सके. सीएसके की फ्रेंचाइजी ने पहली 4 बोली में ही तकरीबन 22 करोड़ रुपए खर्च कर दिए.
IPL Auction 2024 में इन्हें खरीदा :- रचिन रवींद्र (1 करोड़ 80 लाख), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), डेरिल मिचेल (14 करोड़), समीर रिजवी (8 करोड़ 40 लाख), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़), अविनाश राव अरावल्ली (20 लाख)
रिटेन प्लेयर्स :- एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीष तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीसा पथिराना.
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम (Chennai Super Kings Full Squad) :- एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीष तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीसा पथिराना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान और विनाश राव अरावल्ली.
टूर्नामेंट का सफर
खिताब : 2010, 2011, 2018, 2021, 2023
रनरअप : 2008, 2012, 2013, 2015, 2019
सर्वाधिक रन : 4687 (सुरेश रैना)
सर्वाधिक विकेट : 140 (ड्वेन ब्रावो)
टीम मैनेजमेंट
कप्तान : महेंद्र सिंह धोनी
सीईओ : काशीनाथ विश्वनाथन
टीम मैनेजर : रसेल राधाकृष्णन
कंसल्टेंट : सुंदर रमन
हेड कोच : स्टीफन फ्लेमिंग
बैटिंग कोच : माइकल हसी
बॉलिंग कोच : ड्वेन ब्रावो
बॉलिंग कंसल्टेंट : एरिक सिमंस
फील्डिंग कोच : राजीव कुमार
फीजियो : टॉमी सिमसेक
फिजिकल ट्रेनर : ग्रेग किंग
टीम डॉक्टर : मधु थोट्टापिल्लिल
ये भी पढ़ें:
IPL Auction 2024: ऋषभ पंत की टीम में आया सबसे खतरनाक बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी को खरीदा
IPL Auction 2024: इस खिलाड़ी की एंट्री ने बढ़ाई संजू सैमसन की ताकत, नीलामी के बाद ऐसा है राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वॉड