RCB IPL 2024 Full Squad: पहले खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में गेंदबाजों को खरीदने पर ध्यान दिया. इस फ्रेंचाइज ने छह खिलाड़ी खरीदे और इनमें से चार पेसर व एक स्पिनर रहा. इनमें वेस्ट इंडीज के अल्जारी जोसफ, इंग्लैंड के टॉम करन, न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन और भारत के यश दयाल को खरीदा. जोसफ के लिए उसने 11.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की. वहीं दयाल को पांच करोड़ और करन को डेढ़ करोड़ रुपये दिए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब तक आईपीएल खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है. टीम हर सीजन अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरती है लेकिन हर बार टीम को मुंह की खानी पड़ती है. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी जैसे सितारे इस टीम में हैं. ऐसे में फैंस को फिर इस सीजन में टीम से बड़ी उम्मीद है.
IPL Auction 2024 में आरसीबी ने इन्हें खरीदा
अल्जारी जोसेफ- 11.50 करोड़
यश दयाल- 5 करोड़
लॉकी फर्ग्यूसन- दो करोड़ रुपये
टॉम करन- 1.50 करोड़
सौरव चौहान- 20 लाख रुपये
स्वप्निल सिंह- 20 लाख रुपये
दूसरे सबसे महंगे विंडीज खिलाड़ी बने अल्जारी
अल्जारी को अपनी टीम के भीतर लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग देखने को मिली थी. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने एंट्री की और 11.50 करोड़ रुपए में वेस्टइंडीज के गेंदबाज को अपना बना लिया. इसके साथ वह आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे विंडीज खिलाड़ी बन गए. इससे पहले गुजरात ने अल्जारी को रिलीज किया था. गुजरात ने इस गेंदबाज को 2.4 करोड़ रुपए में अपना बनाया था. 16 मैचों में अल्जारी ने कुल 14 विकेट लिए थे. 2019 में ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से जुड़ा था.
आरसीबी के रिटेन प्लेयर्स
फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वीशाक, अनुज रावत, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, अकाशदीप, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा और रंजन कुमार.
IPL 2024 के लिए आरसीबी की फुल स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वीशाक, अनुज रावत, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, अकाशदीप, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, रंजन कुमार.
टूर्नामेंट का सफर
टाइटल- एक भी नहीं
रनरअप- 2009, 2011, 2016
सबसे ज्यारा रन- विराट कोहली (7687)
सबसे ज्यादा विकेट- युजवेंद्र चहल (139)
टीम मैनेजमेंट
कप्तान- फाफ डुप्लेसी
चेयरमैन- प्रथमेश मिश्रा
हेड कोच- एंडी फ्लावर
बॉलिंग कोच- एडम ग्रिफिथ
फील्डिंग कोच- मलोलन रंगराजन
हेड फिजियो- इवान स्पीचली
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच- बासु शंकर
ये भी पढ़ें: