IPL Records: आईपीएल 2024 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. 22 मार्च को लीग का आगाज होगा. इस लीग में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) पर 17 का खतरा मंडरा रहा है और उनकी कोशिश इससे बचने की होगी. लीग के पिछले 16 सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड बने तो शर्मनाक रिकॉर्ड भी प्लेयर्स के नाम दर्ज हुए.
अगर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले टॉप 5 प्लेयर्स की बात करें तो इस लिस्ट में तीन भारतीय प्लेयर हैं और रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. आईपीएल 2024 में अगर कुछ मैचों में उनका बल्ला नहीं चल पाया तो वो टॉप पर भी पहुंच सकते हैं. या फिर 17 के आंकड़े की बराबरी भी कर सकते हैं. जिससे उनको बचना होगा.
दिनेश कार्तिक: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हैं. 2008 से 2023 के बीच दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले कार्तिक ने 242 मैचों में 221 पारी खेली, जिसमें वो 17 बार खाता तक नहीं खोल पाए. उनके नाम लीग में 20 फिफ्टी समेत 4516 रन है.
रोहित शर्मा: दिनेश कार्तिक के बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर रोहित शर्मा का है. 2008 से 2023 के बीच डेक्कस चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले रोहित 243 मैचों की 238 पारियों में 16 बार डक हुए. यानी इस सीजन उन पर टॉप पर पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है. उनके नाम एक शतक और 42 अर्धशतक समेत 6211 रन है.
सुनील नरेन: वेस्टइंडीज के सुनील नरेन 2012 से 2023 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 162 मैचों की 96 पारियों में 15 बार जीरो पर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने चार फिफ्टी समेत 1046 रन बनाए.
मनदीप सिंह: दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर, पंजाब किंग्स, आरसीबी की तरफ से 2010 से 2023 के बीच 111 मैचों की 98 पारी खेलने वाले मनदीप इस दौरान 15 बार जीरो पर आउट हुए. उनके नाम 6 फिफ्टी समेत 1706 रन हैं.
राशिद खान: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान 2017 से 2023 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने 109 मैचों में 52 पारियां खेली, जिसमें वो 14 बार जीरो पर आउट हुए. उनके नाम एक फिफ्टी समेत 443 रन है.
ये भी पढ़ें;
बड़ी खबर: ऋषभ पंत IPL 2024 खेलने के लिए पूरी तरह से फिट, भारतीय स्टार को मिल गया फिटनेस सर्टिफिकेट