Rishabh Pant,IPL 2024: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 के लिए पूरी तरह से फिट हैं. उन्हें आईपीएल खेलने के लिए जरूरी फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल से पहले ये एक अच्छी खबर है. साल 2022 के आखिरी दिन सड़क हादसे का शिकार हुए पंत तब से ही क्रिकेट से दूर हैं, मगर अब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की तैयार हैं.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार पंत को नेशनल क्रिकेट एकेडमी से मैच खेलने के लिए जरूरी फिटनेस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट पिछले सप्ताह ही मिल गया था और उन्हें एनसीए से रिलीज कर दिया गया है. पंत इस समय आईपीएल में जुड़े फोटोशूट में बिजी है और आने वाले दिनों में पंत दिल्ली आ सकते हैं. पंत इसके बाद दिल्ली के कैंप में भी हिस्सा ले सकते हैं.
पंत को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती फ्रेंचाइजी
सोर्स का भी कहना है कि पंत पूरे के पूरे 14 मैच बतौर बल्लेबाज ही खेल सकते हैं. उन्हें लेकर कोई भी खतरा नहीं लेना चाहता. इससे पहले कुछ खबरें ऐसी चल रही थी कि पंत को एनसीए की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. ऐसे में उनके आईपीएल खेलने पर संशय भी जताया जा रहा था, मगर अब उनका इस लीग में खेलना लगभग तय हो गया है.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG : अक्षर पटेल को देख राहुल द्रविड़ को क्यों आई वीवीएस लक्ष्मण की याद, अब खोला बड़ा राज