IPL 2024: पाकिस्‍तान के सोहैल तनवीर से लेकर मोहम्‍मद शमी तक, आईपीएल के हर सीजन में कहर बरपाने वाले गेंदबाज, यहां जानें 16 पर्पल कैप विनर की पूरी डिटेल्‍स

IPL 2024: पाकिस्‍तान के सोहैल तनवीर से लेकर मोहम्‍मद शमी तक, आईपीएल के हर सीजन में कहर बरपाने वाले गेंदबाज, यहां जानें 16 पर्पल कैप विनर की पूरी डिटेल्‍स
मोहम्‍मद शमी आईपीएल 2023 के पर्पल कैप विनर हैं

Highlights:

IPL Records: आईपीएल इतिहास के पहले पर्पल कैप विनर पाकिस्‍तान के सोहैल तनवीर हैं.

IPL Records: भुवनेश्‍वर और ब्रावो ने सबसे ज्‍यादा दो - दो बार पर्पल कैप जीता

IPL Purple Cap:  आईपीएल की दीवानगी सीजन दर सीजन बढ़ती जा रही है. सीजन दर सीजन टीमों की टक्‍कर भी जबरदस्‍त होती जा रही है. बैटिंग और बॉलिंग का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से फैंस को टूर्नामेंट में कुछ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन भी देखने को मिले. हर सीजन सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के सिर पर पर्पल कैप का ताज सजता है.  इस लीग के इतिहास के पहले पर्पल कैप विनर पाकिस्‍तान के सोहैल तनवीर (Sohail Tanvir) थे. जबकि पिछले सीजन के पर्पल कैप विनर मोहम्‍मद शमी थे. शमी ने पिछले सीजन 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे.

 

पिछले 16 सीजन के पर्पल कैप विनर की बात करें तो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के गेंदबाजों का दबदबा है. वहीं भुवनेश्‍वर कुमार लगातार दो बार पर्पल कैप जीतने वाले इतिहास के एकमात्र गेंदबाज हैं. यहां जानें पिछले 16 सीजन के पर्पल कैप विनर की पूरी डिटेल्‍स- 

 

सालखिलाड़ीटीमविकेट
2008सोहैल तनवीरराजस्‍थान रॉयल्‍स22
2009आरपी सिंहडेक्‍कन चार्जर्स23
2010प्रज्ञान ओझा डेक्‍कन चार्जर्स 21
2011लसित मलिंगामुंबई इंडियंस28
2012मोर्ने मॉर्केलदिल्‍ली डेयरडेविल्‍स25
2013ड्वेन ब्रावोचेन्‍नई सुपर किंग्‍स32
2014मोहित शर्माचेन्‍नई सुपर किंग्‍स23
2015ड्वेन ब्रावोचेन्‍नई सुपर किंग्‍स26
2016भुवनेश्‍वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद23
2017भुवनेश्‍वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद26
2018एंड्रयू टाइपंजाब किंग्‍स24
2019इमरान ताहिरचेन्‍नई सुपर किंग्‍स26
2020कगिसो रबाडादिल्‍ली कैपिटल्‍स30
2021हर्षल पटेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर32
2022युजवेंद्र चहलराजस्‍थान रॉयल्‍स 27
2023मोहम्‍मद शमी गुजरात टाइटंस28

 

 


IPL  2008: आईपीएल के पहले सीजन में सोहैल तनवीर ने कमाल किया. वो राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से मैदान पर उतरे थे. राजस्‍थान को इस लीग का पहला खिताब दिलाने में उनका सबसे बड़ा हाथ रहा. तनवीर ने लीग में 11  मैचों में 6.46 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए थे. उन्होंने एक बार फाइफर लिया था. उनका बेस्‍ट प्रदर्शन 14 रन पर 6 विकेट था.

 

IPL  2009: आईपीएल के दूसरे सीजन के पर्पल कैप विनर डेक्‍कन चार्जर्स के आरपी सिंह थे. आरपी सिंह के दम पर डेक्‍कन खिताब जीतने में सफल रही थी. उन्‍होंने 16 मैचों में 6.98 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए थे. 22 रन पर चार विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन है.

 

IPL  2010: आईपीएल के तीसरे सीजन में पर्पल कैप का ताज डेक्‍कन चार्जर्स के प्रज्ञान ओझा के सिर पर सजा. उन्‍होंने 16 मैचों में 7.29 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए थे. 11 रन पर तीन विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन था.


IPL  2011: आईपीएल के चौथे सीजन का पर्पल कैप मुंबई इंडियंस के लसित मलिंगा रहे. उन्‍होंने 16 मैचों में 5.95 की इकॉनमी से 28 विकेट लिए थे. जिसमें एक फाइफर भी शामिल है. 13 रन पर 5 विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन था.

 

IPL  2012:  आईपीएल के 5वें सीजन का पर्पल कैप दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के मोर्ने मॉर्केल ने जीता. उन्‍होंने 16 मैचों में 453 रन देकर 7.19 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए थे. 20 रन पर चार विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन है.

 

IPL  2013 : आईपीएल के छठे सीजन में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ड्वेन ब्रावो ने पर्पल कैप जीता था. उन्‍होंने 18 मैचों में 497 रन देकर 7.95 की इकॉनमी से 32 विकेट लिए थे. उस समय पहली बार लीग में किसी गेंदबाज ने 30 से ज्‍यादा विकेट लिए थे. ब्रावो का बेस्‍ट प्रदर्शन 22 रन पर चार विकेट था.


IPL  2014:  आईपीएल के 7वें सीजन में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मोहित शर्मा पर्पल कैप विनर रहे. उन्‍होंने 16 मैचों में 8.39 की इकॉनमी से 452 रन देकर 23 विकेट लिए थे. 14 रन पर चार विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन था.  

 

IPL  2015: आईपीएल के 8वें सीजन में लगातार तीसरी बार चेन्‍नई के गेंदबाज ने पर्पल कैप जीता. ड्वेन ब्रावो ने 17 मैचों में 8.14 की इकॉनमी से 426 रन देकर 26 विकेट लिए थे. वो इसी के साथ उस वक्‍त  दो बार पर्पल कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

 

IPL  2016: आईपीएल के 9वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्‍वर कुमार ने 17 मैचों में 7.42 की इकॉनमी से 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया. उन्‍होंने 490 रन दिए. 19 रन पर पांच विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन था.

 

IPL  2017: आईपीएल के 10वें सीजन का पर्पल कैप भी हैदराबाद के भुवनेश्‍वर ने जीता. उन्‍होंने 14 मैचों में 7.05 की औसत से 369 रन देकर 26 विकेट लिए थे. 19 रन पर 5 विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन था. वो लगातार दो बार पर्पल कैप जीतने वाले लीग के इतिहास के पहले गेंदबाज बने थे.

 

IPL  2018:  आईपीएल के 11वें सीजन का पर्पल कैप पंजाब किंग्‍स के एंड्रयू टाइ ने जीता. उन्‍होंने 14 मैचों में 8 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए थे. टाइ ने 448 रन लुटाए थे. 17 रन पर 5 विकेट उनकी बेस्‍ट गेंदबाजी रही.  

 

IPL  2019: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के इमरान ताहिर आईपीएल के 12वें सीजन में पर्पल कैप विनर रहे. उन्होंने 6.69 की इकॉनमी से 431 रन देकर 26 विकेट लिए. 12 रन पर चार विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन रहा.  

 

IPL  2020:  आईपीएल के 13वें सीजन के पर्पल कैप विनर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कगिसो रबाडा रहे. उन्‍होंने 17 मैचों में 8.34 की औसत से 548 रन देकर 30 विकेट लिए. 21 रन पर चार विकेट रबाडा का उस सीजन का बेस्‍ट प्रदर्शन था.

 

IPL  2021 : आईपीएल के 14वें सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल ने लिए थे. उन्‍होंने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर कमाल कर दिया था. उन्‍होंने लीग के इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. पटेल ने 8.14 की इकॉनमी से 459 रन दिए थे.

 

IPL  2022:  आईपीएल के 15वें सीजन में पर्पल कैप राजस्‍थान रॉयल्‍स के युजवेंद्र चहल के सिर पर सजा. चहल ने 17 मैचों में 7.75 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए थे. उन्‍होंने कुल 527 रन दिए थे. 40 रन पर पांच विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन रहा  था. उन्‍होंने इसमें एक  फाइफर भी लिया था.

 

IPL  2023: मोहम्‍मद शमी आईपीएल के 16वें सीजन के पर्पल कैप विनर रहे. गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए शमी ने 17 मैचों में 8.03 की इकॉनमी से 28 विकेट लिए थे. 11 रन पर चार विकेट उनका पिछले सीजन का बेस्‍ट प्रदर्शन रहा था. 
 

ये भी पढ़ें :- 

'रोहित शर्मा का मुंबई ने किया अपमान, अब चेन्नई के बनेंगे कप्तान', CSK के पूर्व खिलाड़ी ने ठोका बड़ा दावा

IPL 2024 : गौतम गंभीर की वापसी से क्या कोलकाता फिर बनेगी चैंपियन? KKR के अय्यर ने कहा - उनके आने से प्लानिंग…

IPL इतिहास में साल 2008 से लेकर अभी तक हर एक सीजन कौन-कौन सी टीम बनी चैंपियन? यहां जानें पूरी डिटेल्स