IPL 2024, MS Dhoni Retirement : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. इसको लेकर अब सभी फैंस की नजरें एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हैं. साल 2023 सीजन के बाद माना जा रहा था कि धोनी आईपीएल से संन्यास ले लेंगे लेकिन इसके बजाए धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार अपनी कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनाया. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि क्या धोनी आईपीएल 2024 में आखिरी बार खेलते नजर आएंगे. ऐसे में उनके रिटायरमेंट को लेकर धोनी के बचपन के दोस्त परमजीत सिंह ने बड़ी अपडेट दे डाली.
धोनी के संन्यास पर क्या कहा ?
दरअसल, सोशल मीडिया पर धोनी के वही बचपन के दोस्त का वीडियो वायरल हो रहा है. जिनकी दूकान के नाम प्राइम स्पोर्ट्स का स्टीकर लगाकर धोनी आईपीएल 2024 में खेलते नजर आने वाले हैं. इसी बीच परमजीत सिंह ने धोनी के संन्यास पर कहा,
मुझे तो नहीं लगता कि ये उसका आखिरी सीजन है क्योंकि वह अभी काफी फिट है. वह अभी एक से दो सीजन और खेल सकते हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि 2024 सीजन धोनी का आखिरी होने वाला है वह और आगे खेलेगा. इसके पीछे की प्रमुख वजह सिर्फ उसका फिट होना है.
धोनी ने कब लिया था अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
वहीं महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के सामने रन आउट होने के बाद धोनी कभी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर नहीं आए और साल 2020 के 15 अगस्त वाले दिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला था. इसके बाद से धोनी सिर्फ आईपीएल ही खेलते नजर आ रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 42 साल के हो चुके धोनी आईपीएल के मंच को कब अलविदा कहते हैं.
ये भी पढ़ें :-