IPL 2024, Rishabh Pant : आईपीएल के 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स व रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है. इस मैच का जहां सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं सभी फैंस की निगाहें आईपीएल 2023 सीजन से दूर रहने वाले ऋषभ पंत पर भी टिकी हैं. 2022 आईपीएल सीजन खेलने के बाद साल के अंत में पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया और इसके बाद अब वह वापसी के लिए तैयार हैं. ऐसे में पंत की आईपीएल में वापसी से पहले जानते हैं कि उन्होंने कितने मैच खेले और बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड कैसा है.
बतौर कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन
आईपीएल के इतिहास में टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की अभी तक 30 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उनके कप्तान 16 मैचों में जीत है तो 13 मैचों में पंत को हार मिली है. जबकि एक मैच बेनतीजा भी रहा है. बतौर कप्तान पंत ने 30 आईपीएल मैचों में 760 रन बनाए हैं. जबकि अभी तक अपनी कप्तानी में पंत दिल्ली को आईपीएल ट्रॉफी नहीं जिता सके हैं. पंत ने साल 2020 में श्रेयस अय्यर की जगह स्टैंडइन कप्तान की भूमिका निभाई थी और इसके बाद साल 2021 और साल 2022 के पूरे सीजन में वह दिल्ली के कप्तान रहे थे.
बतौर विकेटकीपर पंत का प्रदर्शन
साल 2016 से डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के कुल 98 मैचों में विकेटकीपिंग में भी कमाल किया है. पंत ने विकेट के पीछे 64 कैच लपके जबकि 18 बार स्टम्पिंग से बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. इस लिहाज से पंत 98 आईपीएल मैचों में कुल 82 शिकार कर चुके हैं.
बतौर बल्लेबाज पंत का प्रदर्शन
ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में अभी तक कुल 98 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम आईपीएल में 2838 रन दर्ज हैं. इस दौरान पंत ने एक शतकीय पारी खेली जबकि अभी तक वह 260 चौके और 129 छक्के लगा चुके हैं. इसके अलावा पंत के नाम 15 फिफ्टी भी दर्ज है. पंत ने 128 रनों की नाबाद बेस्ट पारी भी खेली है.
ये भी पढ़ें :-