Rishabh Pant Comeback: ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) सड़क हादसे का शिकार होने के 14 महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले हैं. बीते दिन बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल 2024 खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया. बोर्ड ने उन्हें विकेटकीपिंग के लिए फिट बताया. यानी उनके अब टी20 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बढ़ गई है. आईपीएल में कमबैक के बाद उनके टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर काफी चर्चा है. जो इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून में खेला जाना है.
पंत ने इस पर कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या होने वाला है. उन्होंने साथ ही कहा कि उनके लिए चिंता दिखाने वाले फैंस से वो प्यार करते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पंत का कहना है कि वो देखेंगे कि 23 मार्च को क्या होता है. दिल्ली कैपिटल्स 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन का अपना पहला मैच खेलेगी.
तनाव नहीं लेना चाहते पंत
कैपिटल्स के कप्तान पंत का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें कैसा मससूस होगा. वो बस लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहे हैं. वो ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहते. वो खुद से ज्यादा आगे ना बढ़ने की कोशिश करते हैं, मगर वो संभावनाओं के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कहा-
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: 6 टीमों के 8 खिलाड़ियों पर उठापटक, कहीं खिलाड़ी चोटिल तो कहीं वर्कलोड की दिक्कत