Rishabh Pant IPL Return: ऋषभ पंत IPL 2024 में करेंगे दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी, धमाकेदार वापसी के लिए कमर कसी! लंबे इंतजार के बाद खेला पहला मैच

Rishabh Pant IPL Return: ऋषभ पंत IPL 2024 में करेंगे दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी, धमाकेदार वापसी के लिए कमर कसी! लंबे इंतजार के बाद खेला पहला मैच
ऋषभ पंत लंबे समय बाद मैच खेलने उतरे

Story Highlights:

Rishabh Pant Return: ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में वापसी के लिए तैयार हैं

Rishabh Pant fitness: पंत‍ आईपीएल से पहले वार्म अप मैच खेलने मैदान पर उतरे

Rishabh Pant Update: भारतीय विकेटकीपर- बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2024 में वापसी के लिए अपनी कमर कस ली है. वो मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वो मैच खेलने मैदान पर भी उतरे. दरअसल दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल होने के बाद से पंत मैदान से दूर हैं, मगर अब वो वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पंत बेंगलुरु के नजदीक अलूर में वार्मअप मैच खेलने उतरे. लंबे समय बाद ये उनका पहला मैच था और मुकाबले में उनकी रिकवरी पॉजिटिव संकेत दे रही थी. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सोर्स ने संकेत दिया है कि वो आईपीएल 2024 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार वो लीग में बतौर बल्‍लेबाज हिस्‍सा लेंगे और टीम के लिए कोई दूसरा खिलाड़ी विकेटकीपिंग करेगा. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के संकेत दिया है कि वो कप्‍तानी करेंगे.

लंदन में पंत का ट्रीटमेंट 

पंत इस वक्‍त बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं.  पिछले महीने लंदन में भी उनका इलाज हुआ था, जिसकी व्यवस्था बीसीसीआई ने की थी. पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने पिछले सीजन दिल्‍ली की कप्‍तानी की थी. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग को भी पूरा भरोसा है कि पंत आईपीएल 2024 सीजन खेलेंगे. हालांकि उन्‍होंने ये भी क्‍लीयर कर दिया था कि उनका विकेटकीपिंग करना मुश्किल है. 

पॉन्टिंग को भी पंत के खेलने की उम्‍मीद

बीते दिनों पॉन्टिंग ने कहा था कि पंत अच्‍छी तरह से चल दौड़ रहे हैं और उम्‍मीद कर सकते हैं कि वो खेलने के लिए उपलब्‍ध रहेंगे. हेड कोच ने ये भी कहा था कि हो सकता है कि पंत लीग के 14 मैच ना खेल पाए, मगर 10 भी खेलते हैं तो टीम के लिए बोनस होगा. उन्‍होंने साफ कर दिया था कि अगर पंत कप्‍तानी के लिए उपलब्‍ध नहीं रहते हैं तो वॉर्नर ही इस जिम्मेदारी को निभायेंगे.
 

ये भी पढ़ें: 

WPL 2024 : वीमेंस प्रीमियर लीग की करीब 4669 करोड़ में बनी टीमें, ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की कीमत उड़ा देगी होश? यहां जानें पैसों का पूरा मामला

IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के स्‍टार स्पिनर पर लगा एक साल का बैन, इस वजह से मिली बड़ी सजा

T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने इस विदेशी टीम को बुलाया भारत, तीन टीमों के बीच खेली जाएगी ट्राई सीरीज