IPL 2024 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने कप्तान का किया ऐलान, टीम इंडिया के सितारे को फिर सौंपी कमान

IPL 2024 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने कप्तान का किया ऐलान, टीम इंडिया के सितारे को फिर सौंपी कमान
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीत रखा है.

Highlights:

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में सातवें नंबर रही थी.आईपीएल 2023 में नीतीश राणा ने केकेआर की कमान संभाली थी.

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 सीजन के लिए कप्तान का ऐलान कर दिया है. श्रेयस अय्यर को यह जिम्मेदारी मिली है. बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा को उपकप्तान बनाया गया है. आईपीएल 2023 में भी श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनाए गए थे. लेकिन टूर्नामेंट से पहले कमर में चोट की वजह से वह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे. तब नीतीश को कमान दी गई थी. पिछले सीजन में कोलकाता की टीम अंक तालिका में सातवें नंबर रही थी. उसने 14 में से केवल छह ही मैच जीते थे और आठ गंवाए थे. इससे यह टीम आईपीएल में लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई.

 

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने 14 दिसंबर को एक बयान में कहा कि श्रेयस केकेआर की कप्तानी करते रहेंगे और नीतीश उपकप्तान होंगे. उन्होंने कहा, यह वास्तव में बदकिस्मती थी कि श्रेयस चोट की वजह से आईपीएल 2023 नहीं खेल पाया. हमें खुशी है कि वह वापस आ गया है और कप्तानी संभालेगा. जिस तरह से उसे चोट से उबरने के लिए मेहनत की और जो फॉर्म दर्शाई उससे उसके कैरेक्टर का पता चलता है. हम नीतीश के आभारी हैं कि उसने पिछले सीजन श्रेयस का काम संभाला और बढ़िया किया. कोई शक नहीं है कि नीतीश उपकप्तान के तौर पर श्रेयस की हर तरह से मदद करेग और इससे टीम केकेआर को फायदा मिलेगा.  

 

 

कप्तानी मिलने पर क्या बोले श्रेयस

 

श्रेयस ने केकेआर की कमान मिलने पर कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले सीजन ने हमारे सामने कई चुनौतियां पेश की और इनमें चोट की वजह से मेरी नामौजूदगी शामिल रही. नीतीश ने न केवल मेरी कमी पूरी की बल्कि नेतृत्व में भी जोरदार काम किया. मुझे खुशी है कि केकेआर ने उसे उपकप्तान बनाया है. कोई शक नहीं है कि इससे लीडरशिप ग्रुप मजबूत बनेगा.'

 

श्रेयस के लिए केकेआर ने खर्च किए थे करोड़ों


कोलकाता ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में श्रेयस को अपने साथ जोड़ा था. इस खिलाड़ी के लिए शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइज ने 12.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे. श्रेयस के कप्तान रहते हुए आईपीएल 2022 में केकेआर की टीम सातवें पायदान पर रही थी. इससे पहले 20221 में उसने फाइनल का सफर तय किया था तब ऑएन मॉर्गन कप्तान थे. श्रेयस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे. वहां पर भी उन्होंने टीम की कप्तानी की थी.

 

ये भी पढ़ें

20 साल का खिलाड़ी भारत दौरे के लिए हुआ सेलेक्ट, कोच ने फोन किया तो नहीं उठाया, अब टीम इंडिया को दी चेतावनी
AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने ठोका 26वां टेस्ट शतक तो मिचेल जॉनसन के मीम होने लगे वायरल, क्यों मनाया अलग तरह का जश्न, खुद किया खुलासा
'सबकी आंखों में आंसू थे, कोई खाना नहीं खा रहा था', मोहम्मद शमी ने बताया कैसा था वर्ल्ड कप फाइनल हार के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल