विराट कोहली से पंगा लेने वाले का IPL 2024 से कट सकता है पत्ता, बोर्ड ने उठाया ये कड़ा कदम

विराट कोहली से पंगा लेने वाले का IPL 2024 से कट सकता है पत्ता, बोर्ड ने उठाया ये कड़ा कदम
नवीन उल हक़ और विराट कोहली

Story Highlights:

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

ये तीन खिलाड़ी IPL 2024 से हो सकते हैं बाहर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए जहां 19 दिसंबर को नीलामी संपन्न हो चुकी है. वहीं अब सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों के साथ अगले सीजन की प्लानिंग की जुटी में होंगी. इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने ऐसा कड़ा कदम उठाया है. जिससे विराट कोहली से पंगा लेने के चक्कर में फेमस होने वाले अफगानिस्तान के नवीन उल हक सहित अन्य दो खिलाड़ी मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी पर आईपीएल के अगले 2024 सीजन में खेलने पर संकट मंडराने लगा है.

एसीबी ने उठाया ये बड़ा कदम 


दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट करने को लेकर इन तीनो खिलाड़ियों ने विलंब किया. जिससे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब इन तीनों खिलाड़ियों मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी को अगले दो साल के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दे सकता है. अफगानिस्तान बोर्ड ने अपनी वेबसाइट में जानकारी देते हुए बताया कि इन खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के करार में देर करने की वजह लीग्स में भागीदारी है. जिसका मतलब है कि अफगानिस्तान के लिए खेलने पर व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता देना है. यही वजह है कि अफगानिस्तान बोर्ड ने इन खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कदम उठाने का कड़ा फैसला किया है.

 

भारत के खिलाफ जनवरी में होगी टी20 सीरीज 


वहीं अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ जनवरी में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की तैयारी में व्यस्त है. जिसका पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में, दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में और अंतिम टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs PAK : बॉक्सिंग डे टेस्ट में मैदान से कबूतर उड़ाते नजर आए पाकिस्तानी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, मजेदार Video वायरल!

AUS vs PAK: कंगारुओं ने ठोके 187 रन तो पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले ही दिन तिकड़ी को भेजा पवेलियन, क्रीज पर जमे लाबुशेन