क्या रोहित शर्मा IPL 2024 के बाद मुंबई इंडियंस का छोड़ देंगे साथ?

क्या रोहित शर्मा IPL 2024 के बाद मुंबई इंडियंस का छोड़ देंगे साथ?
रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से हैं.

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने हाल ही में हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से लिया था.

हार्दिक पंड्या का आईपीएल करियर रोहित शर्मा की कप्तानी में शुरू हुआ था.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए 2024 का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुंबई इंडियन्स की जर्सी में एक खिलाड़ी के रूप में का आखिरी सत्र हो सकता है. इस फ्रेंचाइज ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को हार्दिक पंड्या को अपना नया कप्तान घोषित किया. रोहित की कप्तानी में टीम इस लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइज बनकर उभरी है. रोहित ने 11 सत्र में टीम की कप्तानी की जिसमें से मुंबई इंडियन्स पांच बार खिताब जीतने में सफल रहा. आईपीएल के 2025 सत्र के लिए बड़ी नीलामी होगी और फ्रेंचाइज के इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि रोहित अब खिलाड़ी के तौर पर मुंबई इंडियन्स की आगे की योजना में नहीं हैं. इस बात ने भी बहुत लोगों को चौंकाया कि मुंबई की ओर से जारी बयान में रोहित का बयान नहीं था. इस फ्रेंचाइज की कोचिंग के वैश्विक प्रमुख महेला जयवर्धने ने हालांकि रोहित को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया.

 

आईपीएल संचालन समिति चार खिलाड़ियों (तीन भारतीयों और एक विदेशी) को टीम में बरकरार रखने की अनुमति देगी. मुंबई की टीम भविष्य को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहेगी. यह चीजें हालाकि रोहित के मौजूदा सत्र में दमदार प्रदर्शन से बदल भी सकती है. रोहित अब भी जून में टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने की दौड़ में बने हुए है. रोहित ने कई बार कहा है कि वह मुंबई इंडियन्स को छोड़कर किसी अन्य फ्रेंचाइज के लिए कभी नहीं खेलेंगे.

 

पिछले 3 सीजन से खिताब से दूर हैं मुंबई इंडियंस

 

यह सब तब हुआ जब महज 48 घंटे पहले रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर विश्व कप जीतने के लिए एक और मौके की की प्रेरणा के बारे में बात की थी. मुंबई के लिए आईपीएल के पिछले तीन सत्र अच्छे नहीं रहे. 2021 में हार्दिक पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसके बाद बुमराह चोट के कारण सत्र से बाहर रहे. टीम ने जोफ्रा आर्चर के लिए बड़ी बोली लगाई लेकिन वह भी चोट के कारण टीम के काम नहीं आए. जब तक रोहित खुद से कुछ नहीं बताते तब तक यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होगा कि इस फ्रेंचाइज ने अपने दिग्गज खिलाड़ी के साथ किस तरह की बातचीत की है.

 

फ्रेंचाइज में घटनाक्रम पर नज़र रखने वालों को आश्चर्य हुआ कि रोहित को खुद पद छोड़ने का मौका क्यों नहीं दिया गया. हार्दिक के कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने से बल्लेबाज रोहित स्वछंद होकर बल्लेबाजी करेंगे और भविष्य में हो सकता है कि वह किसी और टीम की जर्सी में दिखे.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: भारतीय वनडे टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल, द्रविड़-लक्ष्मण नहीं इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी!
IPL 2024 के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर भड़के फैंस, कहा - शर्म करो मुंबई इंडियंस...
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से क्यों किया बाहर? पिछले 3 सालों की कहानी में छिपा जवाब