Ruturaj Gaikwad Frustrated: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर की टीम ने आईपीएल 2024 में लगातार छठी जीत हासिल कर प्लेऑफ्स में एंट्री कर ली है. इस जीत के साथ चेन्नई का आईपीएल 2024 के अगले स्टेज में पहुंचने का सपना पूरी तरह टूट गया. चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में क्वालीफाई करने के लिए 6 गेंद पर 17 रन बनाने थे लेकिन धोनी के आउट होते ही टीम इस लक्ष्य से चूक गई. पिछले सीजन की डिफेंडिंग चैंपियन अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं आईपीएल प्लेऑफ्स के लिए 4 टीमें फाइनल हो चुकी हैं. इसमें राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है.
हार से टूटे ऋतुराज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ पूरी तरह टूट गए. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में चेन्नई के कपतान ने कहा कि, हमारे लिए ये विकेट अच्छी थी. स्पिनर्स के लिए काफी टर्न और बॉल ग्रिप कर रही थी. मैं टारगेट से खुश था. सीजन को लेकर मैं यही कहना चाहूंगा कि 14 मैचों में 7 जीत से मैं खुश हूं. कॉनवे का न होना हमारे लिए अंतर पैदा कर गया.
गायकवाड़ ने आगे कहा कि हमें पहले मैच से ही चैलेंज मिल रहे थे. पथिराना चोटिल हो गए थे. वहीं मुस्तफिजुर रहमान भी चले गए. जब आपकी टीम के खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं तो स्क्वॉड को बैलेंस करना काफी मुश्किल होता है. हम लाइन को पार नहीं कर पाए. लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं. मेरे लिए पर्सनल उपलब्धियां मायने नहीं रखती हैं. हमारा मकसद जीत था. लेकिन हम इसे हासिल नहीं कर पाए. ऐसे में मैं इससे निराश हूं.
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए. जवाब में चेन्नई 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में चेन्नई को 6 गेंद पर 17 रन बनाने थे जिससे टीम क्वालीफाई कर जाती. आरसीबी की तरफ से गेंद फेंकने यश दयाल आए लेकिन पहली गेंद पर धोनी ने छक्का जड़ दिया. ऐसे में अब टीम को जीत के लिए 5 गेंद पर 11 रन चाहिए थे. लेकिन अगली ही गेंद पर धोनी स्वप्निल सिंह के हाथों कैच आउट हो गए. अब बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर आए. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. अब तीन गेंदों पर टीम को 11 रनों की जरूरत थी. चौथी गेंद पर शार्दुल ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला और एक रन चुराया. अब चेन्नई को क्वालिफाई करने के लिए दो गेंदों में 10 रनों की दरकार थी. क्रीज पर जडेजा पहुंचे. दयाल ने ओवर की अंतिम दोनों गेंद डॉट डाली और जडेजा कोई भी रन नहीं बना सके.
बता दें कि 14 मैचों में सात जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है. टीम के खाते में अब 14 अंक हो गए हैं और उनका नेट रनरेट +0.459 हो गया है.
ये भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024 में क्यों नहीं बन सकते IPL 2024 की तरह बड़े स्कोर? शिखर धवन ने बताई वजह