बड़ी खबर: कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुआ IPL 2024 ऑक्शन का सबसे छोटा खिलाड़ी, अफगानिस्तान दिग्गज की लीग जगह

बड़ी खबर: कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुआ IPL 2024 ऑक्शन का सबसे छोटा खिलाड़ी, अफगानिस्तान दिग्गज की लीग जगह
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में जीत से आगाज किया.

Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान को दो करोड़ रुपये में लिया था.

मुजीब उर रहमान इंजरी से उबर नहीं पाए और आईपीएल 2024 से बाहर हो गए.

कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड में आईपीएल 2024 के बीच में बदलाव हुआ है. अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वे दाएं हाथ के अंगूठे की चोट से परेशान चल रहे हैं. मुजीब को केकेआर ने दो करोड़ रुपये में लिया था लेकिन टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं हो पाए. उनकी जगह केकेआर ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के सबसे नौजवान खिलाड़ी अल्लाह गजनफर को शामिल किया. वे भी अफगानिस्तान से आते हैं और केवल 16 साल के हैं. गजनफर को आईपीएल ऑक्शन में किसी ने नहीं लिया था. वे अब 20 लाख रुपये में कोलकाता का हिस्सा बने हैं.

 

गजनफर पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. उन्होंने अभी तक अफगानिस्तान की ओर से दो वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. उनका इंटरनेशनल डेब्यू मार्च 2024 में आयरलैंड के खिलाफ हुआ था. उन्होंने तीन टी20 और छह लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें क्रमश: पांच और चार विकेट लिए हैं. वे ऑफ स्पिनर हैं. गजनफर दो बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल रहे लेकिन उन्हें किसी ने नहीं लिया. वे बिग बैश ड्राफ्ट में भी गए थे लेकिन वहां भी टीम नहीं मिली थी.

 

गजनफर बनना चाहते थे पेसर

 

गजनफर ने आगाज तेज गेंदबाज के रूप में की थी लेकिन फिर स्पिनर बन गए. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान दौलत अहमदजई ने उन्हें कोचिंग दी है. उनका बॉलिंग एक्शन मुजीब जादरान से मिलता-जुलता है. वे हाल ही में अंडर 19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की ओर से खेले थे. यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए थे. 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड

 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिचेल स्टार्क, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर.

 

ये भी पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, लखनऊ के साथ ट्रेनिंग कर रहा बजरंगबली का भक्त शामिल

IPL में लगातार 4 सीजन खेला, 46 की उम्र में एक्सीडेंट से गंवाई जान, मैदान से बाहर अतरंगी हरकतों से सुर्खियां बटोरने वाला दिग्गज
मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या के लिए खतरे की घंटी! सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, BCCI नहीं करेगा जल्दबाजी