IPL 2024 सीजन की समाप्ति के बाद BCCI सचिव जय शाह का बड़ा ऐलान, सभी स्टेडियम के ग्राउंड्स मैन की मेहनत पर बरसाए लाखों

IPL 2024 सीजन की समाप्ति के बाद BCCI सचिव जय शाह का बड़ा ऐलान, सभी स्टेडियम के ग्राउंड्स मैन की मेहनत पर बरसाए लाखों
आईपीएल 2024 में अहमदाबाद के मैदान पर बारिश के दौरान जायजा लेता ग्राउंड स्टाफ का सदस्य

Story Highlights:

IPL 2024 Final :केकेआर की टीम हैदराबाद को हराकर बनी चैंपियन

IPL 2024 Final :जय शाह ने ग्राउंड्स स्टाफ पर लुटाए लाखों रुपये

KKR vs SRH, IPL 2024 Final : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान कुल 74 मैच खेले गए हैं और अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरकार खिताब पर कब्जा जमाया. ऐसे में आईपीएल 2024 सीजन की समाप्ति के बाद मैचों के लिए पिच तैयार करने वाले क्युरेटर और मैदान की देखभाल करने वाले सभी ग्राउंड्स मैन पर लाखों बरसा डाले. जिसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने एक्स हैंडल पर दी है.

आईपीएल 2024 सीजन भारत के कुल 13 मैदानों में खेला गया और इसमें 10 परमानेंट वेन्यु थे जबकि तीन मैदानों को और जोड़ा गया था. इन स्टेडियम के ग्राउंड्स मैन और पिच क्यूरेटर को सौगात देते हुए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स हैंडल पर लिखा,

इस सीजन के गुमनाम हीरो ग्राउंड्स मैन और पिच क्युरेटर हैं, जिन्होंने बहुत अधिक मेहनत के साथ बेहतरीन पिच तैयार की और खराब मौसम में भी अपना बेस्ट दिया. मैं उन्हें अद्भुत काम के लिए सभी 10 रेगुलर मैदानों के ग्राउंड्स स्टाफ को 25-25 लाख रुपये प्रति स्टेडियम के हिसाब से देने का ऐलान करता हूं. जबकि अन्य तीन जो वेन्यु जुड़े थे. उनके हर एक ग्राउंड स्टाफ को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

Mitchell Starc Retirement : IPL चैंपियन बनते ही मिचेल स्टार्क ने संन्यास पर दी बड़ी अपडेट, कहा - टी20 के लिए अब ODI…

KKR vs SRH: आईपीएल 2024 जीतने के बाद कोलकाता के इन 14 रणबांकुरों ने क्या कहा, एक के बाद एक सबकी बात जानिए

IPL 2024 Prize money : केकेआर की टीम बनी IPL चैंपियन तो BCCI ने बरसाए करोड़ों, जानिए गंभीर की टीम को कितनी मिली रकम?