पंजाब किंग्स को कड़े मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने दो रन से हार का सामना करना पड़ा. मुल्लापुर स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीमों ने 180 के स्कोर बनाए. इस दौरान 16 छक्के देखने को मिले. इस मैच के दौरान जिस तरह का खेल देखने को मिला उससे दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ. मैच के नतीजे के बाद हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा बयान दिया जो बताता है कि किस तरह टी20 फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए मददगार नहीं है. उन्होंने मैच के बाद पंजाब की पारी के आखिरी दो ओवर्स के बारे में पूछे जाने पर मुस्कुराते हुए कहा कि टी20 खेल की यह सुंदरता है. लेकिन यह दर्शकों के लिए है गेंदबाजों के लिए नहीं.
भुवी ने कहा कि विकेट आखिरी कुछ ओवर्स में काफी बदल गया था. उनकी टीम ने रन बनाए और उन्होंने भी रन बनाए. यह रोमांचक टक्कर रही. अच्छी बात है कि जीत मिली. पंजाब को जीत के लिए आखिरी चार ओवर में 67 रन चाहिए थे. शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने मिलकर 65 रन जोड़ दिए थे. आखिरी ओवर में 29 रन की दरकार थी इनमें से 26 पंजाब के खाते में आ गए थे. हैदराबाद के लिए 19वां ओवर अच्छा रहा जिसमें 10 रन गए और आखिर में इसी ने जीत और हार का अंतर पैदा किया.
IPL 2024 में टूट रहे रनों के रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 में अभी तक कई बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. इसी सीजन में हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 का स्कोर बनाया जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में मुंबई ने 246 रन बना दिए थे. इस मुकाबले के कुछ दिन बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रन बनाए थे. इस तरह से एक सीजन में दो बार सर्वोच्च आईपीएल टोटल का रिकॉर्ड टूटा. इस सीजन से पहले सर्वोच्च स्कोर 263 रन था जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2014 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ बनाया था.
भुवी ने पंजाब के खिलाफ फेंका मेडन
पंजाब और हैदराबाद के मुकाबले में गेंदबाजों की काफी पिटाई हुई. इसी दौरान भुवी ने एक मेडन भी फेंका. उन्होंने पंजाब की पारी के पहले ओवर में बल्लेबाजों को बल्ले से एक भी रन नहीं बनाने दिया.
ये भी पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद ने वानिंदु हसारंगा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने वाला सितारा हुआ शामिल
PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स का अजब-गजब DRS, बॉलर-कीपर को नहीं आई एज की आवाज, दूर खड़े खिलाड़ी ने किया इशारा, जानिए फिर क्या हुआ