MI vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 सीजन में पहली बार रविवार यानि 14 अप्रैल को आमना-सामना होगा. इस कांटे के मुकाबले से पहले मुंबई के बल्लेबाजों को जहां राहत मिली तो चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है. सीएसके के धाकड़ तेज गेंदबाज और यॉर्कर से बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ने वाले मथीशा पथिराना मुंबई के खिलाफ मैच से बाहर रहेंगे. इसकी पुष्टि चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले की है.
मथीशा पथिराना को क्या हुआ ?
मथीशा पथिराना को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और तबसे वह वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने पथिराना को लेकर कहा,
ये भी पढ़ें :-