CSK vs LSG: 'धोनी जब एंट्री करते हैं तो फैंस का शोर मुझे पसंद नहीं आता, मैं ब्लॉक कर देता हूं', CSK के ऑलराउंडर का बड़ा बयान

CSK vs LSG: 'धोनी जब एंट्री करते हैं तो फैंस का शोर मुझे पसंद नहीं आता, मैं ब्लॉक कर देता हूं', CSK के ऑलराउंडर का बड़ा बयान
बल्लेबाजी के दौरान ग्लव्स बांधते एमएस धोनी

Story Highlights:

CSK vs LSG: मोईन अली ने धोनी की एंट्री और फैंस के शोर पर बड़ा बयान दिया है

CSK vs LSG: मोईन ने कहा कि जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हो तो आपको ये आवाज ब्लॉक करनी होती है

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में भिड़ रही है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भले ही कप्तानी नहीं कर रहे हैं लेकिन मैदान पर रहते हुए ही वो कई खिलाड़ियों को गाइड करते हैं. धोनी अब तक बल्लेबाजी में कामयाब रहे हैं. माही ने जब जब मैदान पर एंट्री की है. उन्हें कम गेंदें खेलने को मिली हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने छक्के- चौकों से फैंस का खूब मनोरंजन किया है.

धोनी के मैदान पर आते ही झूम उठते हैं फैंस

 

एमएस धोनी जब भी मैदान पर आते हैं फैंस इतना ज्यादा शोर मचाते हैं कि विरोधी टीम और खिलाड़ी भी दंग रह जाते हैं. फैंस को अब यकीन हो चुका है कि एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन है. ऐसें में फैंस धोनी की एंट्री को हर मामले में ग्रैंड बनाना चाहते हैं. लेकिन इस बीच चेन्नई का ही एक ऐसा ऑलराउंडर है जिसे फैंस का शोर पसंद नहीं आता है. स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने धोनी की एंट्री पर बड़ा बयान दिया है.

कोच का मैसेज क्या होता है इसपर मोईन ने कहा कि वो सिर्फ हमें शांत रहने के लिए कहते हैं. लखनऊ को भले ही पिछले मैच में जीत मिली हो लेकिन ये हमारे होम ग्राउंड पर मैच है. हमें पता है कि हमें यहां क्या करना है.

मोईन ने धोनी को लेकर अंत में कहा कि पिछले मैच में जैसे ही धोनी मैदान पर आए फैंस काफी ज्यादा शोर मचाने लगे. आप जब बल्लेबाजी कर रहे होते हो और फैंस शोर मचाते हैं तो आपको ये आवाज ब्लॉक करनी होती है. हर कोई उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता है. लेकिन ये समय पर निर्भर करता है कि वो कब बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
 

ये भी पढ़ें:

 

National T20 Cricket Tournament:इस गेंदबाज ने एक ओवर में मचाई तबाही, बिना रन दिए हैट्रिक समेत लिए चार विकेट, फिर भी हार गई टीम

KKR vs RCB: विराट कोहली के नए वीडियो से खेलभावना पर उठे सवाल, नो बॉल विवाद के बाद अंपायर के साथ की थी ऐसी हरकत, VIDEO

David Warner Exclusive: विराट कोहली के नो बॉल विवाद डेविड वॉर्नर का आया रिएक्‍शन, टेक्‍नोलॉजी पर बोले- मुझे इस बारे में...