विराट कोहली के नो बॉल विवाद को लेकर क्रिकेट जगत दो भागों में बंट गया है. एक कोहली को लेकर अंपायर के फैसले को सही ठहरा रहे हैं तो दूसरे अंपायर के फैसले को गलत बता रहे हैं. टेक्नोलॉजी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बवाल पर दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का रिएक्शन आया है. उन्होंने टेक्नोलॉजी पर भी अपना बात रखी.
स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में वॉर्नर ने आईपीएल में अपनी टीम को लेकर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उनसे कोहली के नो बॉल विवाद पर सवाल पूछा गया, जिस पर दिल्ली के स्टार बल्लेबाज का कहना है कि उन्हें इसका कोई आइडिया नहीं है.
क्या था कोहली का पूरा मामला?
दरअसल दो दिन पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में कोहली हर्षित राणा की फुलटॉस गेंद पर आउट हो गए थे. उनका मानना था कि वो नो बॉल थी. गेंद उनकी कमर की हाइट से ऊपर थी. कोहली ने रिव्यू भी लिया था, मगर फैसला उनके पक्ष में नहीं आया. गेंद को कोहली की कमर की हाइट 1.04 मीटर से नीचे 0.92 मीटर पाया गया. वो क्रीज से काफी
बाहर थे. अगर कोहली अपने स्टांस में होते तो गेंद नीचे ही होती. नियम के हिसाब से कोहली को आउट दिया गया, जिस पर बवाल मच गया.
नो बॉल विवाद पर वॉर्नर का रिएक्शन
इस बवाल पर जब वॉर्नर से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें टेक्नोलॉजी का कोई अंदाजा नहीं है. उन्होंने कहा-
मुझे इस बारे में नहीं पता कि क्या हुआ. इसीलिए मैं कोई कमेंट नहीं कर सकता.
वॉर्नर ने इस खास बातचीत में उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया, जिसके आईपीएल में प्रदर्शन से वो काफी प्रभावित हुए. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा का नाम लिया. वॉर्नर का कहना है कि अभिषेक में काफी टैलेंट हैं. अभिषेक ने इस सीजन अपनी बैटिंग से हर किसी को प्रभावित किया है. 7 मैचों में उन्होंने 215.96 की स्ट्राइक रेट से 257 रन ठोक दिए हैं.
ये भी पढ़ें :-
RR vs MI : मुंबई इंडियंस की हार के बाद नेहाल वढेरा ने खुद को कोसा, कहा - अगर मैंने वो कैच टपकाया…