DC vs GT: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स ने किए दो अहम बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

DC vs GT: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स ने किए दो अहम बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मैच के दौरान विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत, गेंदबाज को गेंद थमाते शुभमन गिल

Story Highlights:

DC vs GT: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है

DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी प्लइंग 11 में दो बदलाव किए हैं

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 सीजन में संघर्ष कर रही है. ऐसे में टीम की टक्कर अब गुजरात टाइटंस के साथ है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कैपिटल्स को पिछले दो मैचों में लगातार हार मिली है. टीम को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रन से मात दी थी. इस हार के बाद दिल्ली की टीम 8वें पायदान पर पहुंच गई. टीम तीन जीत और 5 बार के साथ प्लेऑफ्स की रेस में डगमगा रही है.

दोनों टीमों में बदलाव की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. शाय होप और सुमित ने डेविड वॉर्नर और ललित यादव को रिप्लेस किया है.

 

हेड टू हेड

 

गुजरात और दिल्ली के बीच आईपीएल में टक्कर कड़ी रहती है. हेड टू हेड में भी मामला बराबरी का है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें दो मैच दिल्ली कैपिटल्स के खाते में गए हैं और दो ही मुकाबले गुजरात टाइटंस ने जीते हैं. 

 

दोनों टीमों की प्लइंग 11: 


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा

 

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाय होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिए, खलील अहमद, मुकेश कुमार

 

ये भी पढ़ें:

 

IPL 2024 Orange Cap: लखनऊ के खिलाफ शतक ठोक गायकवाड़ ने लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली के नजदीक पहुंचे चेन्‍नई के कप्‍तान

IPL Forgotten Heroes : महेंद्र सिंह धोनी की टीम से आगाज करने वाला ये IPL स्टार हो गया गुमनाम, जानें ये हैरतअंगेज कहानी?

IPL 2024: 'MS ने अपने अंदाज में मैच खत्‍म कर दिया', लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के जख्‍मों पर छिड़का नमक