DC vs RR: दूध में मक्खी...संजू सैमसन को मिला नवजोत सिंह सिद्धू का साथ, अंपायर और टेक्नोलॉजी को जमकर लगाई लताड़

DC vs RR: दूध में मक्खी...संजू सैमसन को मिला नवजोत सिंह सिद्धू का साथ, अंपायर और टेक्नोलॉजी को जमकर लगाई लताड़
मैच के दौरान अंपायर से बहस करते संजू सैमसन

Highlights:

Sanju Samson Controversy: नवजोत सिंह सिद्ध ने संजू सैमसन का साथ दिया है

Sanju Samson Controversy: सिद्धू ने कहा कि संजू सैमसन नॉटआउट थे

क्रिकेट की जब से शुरुआत हुई है तब से बल्लेबाज और विवादित रन आउट का रिश्ता चलता आ रहा है. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में इस बार ये सबकुछ काफी बार देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का विकेट विवादों के बीच आ गया. 16वें ओवर में सैमसन को लॉन्ग ऑफ फेंस पर शाय होप ने लपक लिया. गेंद इस दौरान मुकेश कुमार डाल रहे थे. ऐसे में ये काफी टाइट कैच था लेकिन तीसरे अंपायर ने बेहद कम समय में इसे चेक कर सैमसन को आउट करार दे दिया.

 

सैमसन थे नॉटआउट

 

होप बाउंड्री के बेहद करीब थे. लेकिन उन्होंने बाउंड्री लाइन की रस्सी पर अपना पांव नहीं रखा. हालांकि कैच लेने के दौरान वो थोड़ा मूव जरूर हुए थे. लेकिन रिप्ले में दिखाया गया कि होप ने क्लीन कैच लिया है और बिना बाउंड्री लाइन छूए उन्होंने कैच पकड़ लिया है. इसके बाद सैमसन तो चले गए लेकिन फिर वो वापस आकर अंपायर से बहस करने लगे. सैमसन ने 46 गेंद पर 86 रन की पारी खेली और अंत में रॉयल्स की टीम ये मुकाबला 20 रन से हार गई.

 

 

 

सिद्धू ने लगाई क्लास

 

ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर इसका वीडियो शेयर किया जिसके बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मामले में अपनी राय दी है और संजू सैमसन का साथ दिया है. सिद्धू ने कहा कि संजू सैमसन के आउट होते ही पूरा गेम बदल गया.  अगर हम रिप्ले में देखें तो होप का पैर बाउंड्री लाइन को छू गया था. ये साफ दिखा रहा था. या तो आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मत करो. लेकिन अगर आप कर रहे हो और टेक्नोलॉजी गलत दिखा रही है तो ये तो ऐसा हुआ कि दूध में मक्खी पड़ी हुई है और कोई आपसे कह रहा है कि आप इसे पियो. क्या आप पी सकते हो.

 

 

 

सिद्धू ने आगे कहा कि अगर बाउंड्री लाइन पर आपका पैर छू जाता है और फिर कोई मुझे वीडियो दिखाता है तो मैं यही कहूंगा कि दूध में मक्खी है और आप मुझे पीने को कह रहे हो तो मैं नहीं करूंगा ऐसा. वो नॉट आउट थे. चाहे जो भी निमय हो, आप साफ देख सकते हो. जो भी हुआ लेकिन अंपायर ने ये जानबूझकर नहीं किया. ये किसी की गलती नहीं है. ये गेम का हिस्सा है. लेकिन यहां से मैच जरूर पलट गया.

 

रॉयल्स की टीम को 11 मैचों में तीसरी हार मिली है.  टीम अभी भी पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. वहीं दिल्ली की टीम 5वें पायदान पर है. टीम ने 12 मैचों में 6 जीत हासिल कर ली है.

 

ये भी पढ़ें

 

संजू सैमसन के आउट होने पर दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने कर दी ऐसी हरकत, नारे लगाकर चिढ़ाया, देखिए Video

IPL 2024 में भारतीय बॉलर्स की हो रही जमकर धुनाई, बने रन लुटाने की मशीन, दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी शर्मनाक लिस्ट में शामिल

DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी