दिल्ली कैपिटल्स के तूफानी बैटर जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने इंडियन प्रीमियर लीग के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 65 रन ठोके. फ्रेजर ने इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फ्रेजर ने सिर्फ 15 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. इसी के साथ वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पिछला रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बैटर क्रिस मॉरिस के नाम था जिन्होंने 17 गेंद पर गुजरात लायंस के खिलाफ साल 2016 सीजन में अर्धशतक ठोका था.
सबसे तेज फिफ्टी
फ्रेजर मैक्गर्क ने इसी सीजन में सबसे तेज फिफ्टी भी ठोकी. सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने भी इसी मैच में 16 गेंद पर अर्धशतक ठोका था. हेड ने अभषेक शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 16 गेंद पर अर्धशतक ठोका था. फ्रेजर मैक्गर्क की पारी की बात करें इस बल्लेबाज ने पहले ओवर में पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली. शॉ ने 5 गेंद पर 16 रन ठोके. ऐसे में मैक्गर्क ने उतरते ही भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पहला चौका मारा. इसके बाद डेविड वॉर्नर सिंगल बनाकर आउट हुए. फ्रेजर फिर भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने वॉशिग्टन सुंदर की गेंद पर तीन छक्के लगा दिए. फ्रेजर ने मयंक मारकंडे के ओवर में छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.
रिप्लेसमेंट के तौर पर हुए थे शामिल
बता दें कि फ्रेजर को चोटिल लुंगी एनगिडी की जगह टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. अब तक इस बल्लेबाज ने 3 पारी में 140 रन ठोक दिए हैं. डेब्यू मैच में इस बल्लेबाज ने अर्धशतक ठोका था. जेक फ्रेजर मैक्गर्क को लेकर बात की जाए तो वह ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा दुबई कैपिटल्स के लिए भी वह आईएल टी20 में खेल चुके हैं. वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अब तक 2 वनडे मैच भी खेले हैं. फ्रेजर मैकगर्क ने लिस्ट-ए मैच में 29 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया था. यह लिस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक है. अब फ्रेजर मैक्गर्क अपने आईपीएल डेब्यू को लेकर चर्चाओं में आए. लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने तेज तर्रार अर्धशतक लगाया. ताबड़तोड़ पारियों के लिए मशहूर फ्रेजर ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 35 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: