RCB vs RR : दो विवाद और दो कैच... एलिमिनेटर की इन इन कड़वी यादों से हुई आरसीबी की टूर्नामेंट से विदाई

RCB vs RR : दो विवाद और दो कैच... एलिमिनेटर की इन इन कड़वी यादों से हुई आरसीबी की टूर्नामेंट से विदाई
आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान विराट कोहली

Highlights:

RCB vs RR : राजस्थान की टीम ने आरसीबी को चार विकेट से दी मात

RCB vs RR : आरसीबी की दो विवाद और दो कैच से हुई विदाई

RCB vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलिमिनेटर मुकाबले में चार विकेट से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया. लीग स्टेज में लगातार छह मैच जीतने वाली आरसीबी के साथ जीत का मूमेंटम था. लेकिन राजस्थान ने अपने आगे उनकी एक भी नहीं चलने दी. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनो विभाग में दमदार प्रदर्शन करके चेन्नई में 24 मई को होने वाले क्वालीफायर-2 में जगह बना डाली. लेकिन राजस्थान और आरसीबी के बीच मुकाबले में दो विवाद और दो कैच ऐसे रहे. जिससे आरसीबी की टीम का कड़वी यादों के साथ इस सीजन सफर समाप्त हो गया.

 

दिनेश कार्तिक को लेकर हुआ विवाद 


दरअसल, राजस्थान के सामने जब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए तो पारी के 15वें ओवर में आवेश खान के सामने पहली गेंद को वह भांप नहीं सके. आवेश की पहली अंदर आती गेंद कार्तिक के पैर पर लगी और मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था. इस पर कार्तिक ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने जब चेक किया तो अल्ट्रा एज में जो हलचल नजर आ रही थी. वह कार्तिक के बल्ले के पैड पर लगने की थी. लेकिन अनिल चौधरी ने जल्दबाजी में फैसला करते हुए सोचा कि गेंद बल्ले से लगी और डिफ्लेक्ट होकर कार्तिक के पैड पर टकराई. जिससे चौधरी ने मैदानी अंपायर से उनका फैसला पलटने को कहा, इस तरह कार्तिक को जीवनदान मिला तो तमाम दिग्गज थर्ड अंपायर अनिल चौधरी पर भड़क उठे और बताया कि गेंद के बल्ले से नहीं बल्कि वह बल्ले के पैड पर लगने का स्पाइक नजर आया था. इस तरह कार्तिक का आउट होकर नॉटआउट रहना मैच में पहला विवाद बना.

 

विराट कोहली के थ्रो के बाद उठा सवाल 


राजस्थान के सामने विराट कोहली जब फील्डिंग कर रहे थे, तभी रियान पराग ने 14वें ओवर में कैमरन ग्रीन की पहली गेंद पर बाउंड्री की तरफ शॉट खेलकर दो रन लेना चाहा. लेकिन विराट कोहली ने फील्डिंग में चुस्ती दिखाते हुए सटीक और तेज तर्रार थ्रो किया. इसे कलेक्ट करके फ़ौरन ग्रीन ने स्टंप्स बिखेर दिए तो विवाद खड़ा हुआ कि गेंद उनके हाथ की बजाए कलाई के हिस्से में थी तो आउट कैसे दिया गया. मगर ध्रुव जुरेल को थर्ड अंपायर ने चेक करने के बाद आउट करार दिया. इस पर आईसीसी के 29.2.1.5 नियम के अनुसार गेंद को खिलाड़ी के हाथ में होना चाहिए और इसके बाद वह विकेट उखाड़ता है तो विरोधी टीम के बल्लेबाज को को रन आउट दिया जाएगा. जिसमें कलाई भी आती है तो इस तरह से ग्रीन के रन आउट करने का मामला शांत पड़ा, जबकि जुरेल आठ गेंद में आठ रन बनाकर चलते बने.

 


आरसीबी ने छोड़े दो कैच


राजस्थान के सामने आरसीबी की टीम ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी के गेंदबाजों ने कसी शुरुआत की मगर उन्हें फील्डर्स का साथ नहीं मिला. पारी के तीसरे ओवर में जब यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे. तभी दूसरी गेंद जायसवाल के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में मौजूद कैमरन ग्रीन के पास गई, लेकिन ग्रीन ने न सिर्फ कैच टपकाया बल्कि चौका भी दे डाला. जिससे जायसवाल को जीवनदान मिला और उन्होंने 30 गेंदों में आठ चौके से 45 रन बनाए. जबकि ग्रीन के कैच छोड़ने के बाद दूसरी बार टॉम कोहलर कैडमोर को भी जीवनदान तब मिला जब ग्लेन मैक्सवेल ने पारी के पांचवें ओवर में डीप मिडविकेट में टॉम  का आसान सा  कैच एक बार फिर यश दयाल की गेंद पर टपका दिया. हालांकि टॉम जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और 15 गेंदों में 4 चौके से 20 रन ही बना सके. लेकिन कहीं न कहीं आरसीबी को दोनों कैच टपकाना बहुत भारी पड़ा और उसे अंत में चार विकेट से हार मिली.  
 

ये भी पढ़ें :- 

RCB Dressing Room Video : टूटे दिल, झुके चेहरे और नाम आखों के साथ आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में पसरा सन्नाटा, विराट कोहली ने दर्द भरी स्पीच में कही दिल की बात

बड़ी खबर : टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर रिकी पोंटिंग ने दी अपडेट, कहा - मुझे ऑफर मिला और मेटे बेटे ने…

Dinesh Karthik : IPL से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक का अब किस रोल में आएंगे नजर? RCB के कोच ने दी बड़ी अपडेट