रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर आईपीएल 2024 में खत्म हो गया. राजस्थान रॉयल्स के हाथों एलिमिनेटर में हारते ही टीम बाहर हो गई. इस नतीजे के साथ ही दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर भी पूरा हुआ. उन्होंने टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही साफ कर दिया था कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा. दिनेश कार्तिक ने आखिरी आईपीएल पारी में 13 गेंद में एक चौके से 11 रन बनाए. वे आवेश खान की गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों लपके गए. कार्तिक ने 257 मैच आईपीएल में खेले और 26.32 की औसत और 135.36 की स्ट्राइक रेचट से 4842 रन बनाए. 22 अर्धशतक उनके नाम रहे जिसमें नाबाद 97 सर्वोच्च स्कोर रहा.
जून 2024 में 39 साल के होने वाले कार्तिक जल्द ही इंटरनेशनल करियर को लेकर भी फैसला करने वाले हैं. उनका आईपीएल करियर दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ शुरू हुआ था. वे उन कुछ खिलाड़ियों में से हैं जो 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं. उनके साथ एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा और मनीष पांडे के नाम आते हैं. कार्तिक ने 16 सीजन में केवल दो ही मैच मिस किए थे. 2008 में केकेआर के खिलाफ और 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वे नहीं खेले थे.
कार्तिक आईपीएल में छह टीमों से खेले
ये भी पढ़ें
Exclusive: क्या रोहित शर्मा के कैच के बाद टीम इंडिया की वर्ल्ड कप फाइनल में कमर टूट गई? ट्रेविस हेड बोले- भारत ने अलग हटकर...
Yashasvi Jaiswal: पानीपुरी बेचकर पाला था पेट, दूध की डेयरी में किया काम, अब भारत की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे यशस्वी जायसवाल