राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में दिनेश कार्तिक को नॉट आउट देने के फैसले की काफी आलोचना हो रही है. थर्ड अंपायर ने गेंद के पैड्स से पहले बल्ले से टकराने की बात मानी और बेंगलुरु के बल्लेबाज को आउट नहीं दिया. हालांकि रिप्ले में कहानी अलग दिख रही थी. लग रहा था कि थर्ड अंपायर ने पैड्स पर बल्ले के टकराने की सही से जांच नहीं की. उन्होंने जल्दबाजी में मैदानी अंपायर का फैसला बदल दिया. कमेंटेटर्स के साथ ही कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने थर्ड अंपायर अनिल चौधरी की आलोचना की.
सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, केविन पीटरसन ने कमेंट्री में फैसले पर नाखुशी जताई. वसीम जाफर, इरफान पठान, माइकल वॉन जैसे दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए गुस्सा निकाला. दिनेश कार्तिक को आवेश खान की गेंद पर आउट दिया गया था. लेकिन जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 11 रन की पारी खेली जिसमें एक चौका शामिल रहा. पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने तमिल कमेंट्री में कहा, सच कह रहा हूं दिनेश कार्तिक मेरे दोस्त हैं. लेकिन बल्ला गेंद को नहीं लगा था.
इंग्लिश कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और केविन पीटरसन ने भी कार्तिक को नॉट आउट दिए जाने के फैसले पर हैरानी जताई. गावस्कर ने कहा, 'बल्ला पैड्स पर लगा है गेंद पर नहीं. अगर गेंद से बल्ला लगा होता तो आप सीधे डीआरएस लेते. आप दूसरे बल्लेबाज के पास पुष्टि के लिए नहीं जाते.' पीटरसन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अंपायर ने सही फैसला किया.' शास्त्री ने कहा, 'पूरी तरह से हैरान करने वाला फैसला.'
वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर लिखा,
बल्ला पैड पर लगा, साथ ही दिनेश कार्तिक रिव्यू को लेकर हिचक रहे थे क्योंकि वे जानते थे कि वह आउट थे. थर्ड अंपायर ने फिर से गलती की.
इरफान पठान ने लिखा,
कोई बल्ला नहीं था. अगर था तो दिनेश सीधे डीआरएस ले लेते.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने दो अलग-अलग ट्वीट किए. एक में लिखा,
बल्ला पैड से लगा था... वह आउट था. आईपीएल में चौंकाने वाला फैसला.
वॉन ने दूसरे ट्वीट में लिखा,
यह हैरानीभरा था.. इस स्तर पर ऐसी गलतियां नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Exclusive: क्या रोहित शर्मा के कैच के बाद टीम इंडिया की वर्ल्ड कप फाइनल में कमर टूट गई? ट्रेविस हेड बोले- भारत ने अलग हटकर...
Yashasvi Jaiswal: पानीपुरी बेचकर पाला था पेट, दूध की डेयरी में किया काम, अब भारत की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे यशस्वी जायसवाल