दिनेश कार्तिक ने अपने आखिरी आईपीएल सीजन के दौरान इस टूर्नामेंट से जुड़े दो अफसोस जाहिर किए हैं. उन्होंने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स में नहीं खेल पाने का मलाल उन्हें हमेशा रहेगा. साथ ही मुंबई इंडियंस में 2013 में रिटेन नहीं हो पाना भी खलता है. कार्तिक ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में यह जानकारी दी. यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल रहा है. वे इसके अलावा मुंबई, दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स), किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) गुजरात लॉयंस, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों का भी हिस्सा रहे हैं.
दिनेश कार्तिक ने अश्विन से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि आईपीएल के आगाज पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें लेगी. लेकिन जब एमएस धोनी को लिया गया तो उन्हें अहसास हुआ कि अब उनके लिए जगह नहीं होगी. वहीं मुंबई में वह दो सीजन खेले. 2012 से 2013 तक वे इस टीम का हिस्सा रहे और उनके नाम जो इकलौती आईपीएल ट्रॉफी है वह मुंबई में ही जीती थी. लेकिन 2013 के बाद वे रिलीज हो गए. कार्तिक ने बताया,
अगर आपसे पूछेंगे तो मेरा एक रिग्रेट है कि 2013 में मैं मुंबई इंडियंस के लिए रिटेन नहीं हो सका. अगर पीछे का सबकुछ याद करूं तो लगता है कि एक युवा खिलाड़ी के रूप में आपके पास एक लाइफ कोच होना चाहिए. अगर उस समय अभिषेक नायर मेरे साथ होते तो मैं मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा होता. जीवन में मेरे बहुत ज्यादा रिग्रेट नहीं हैं. मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं. लेकिन अगर मेरे आईपीएल के हिसाब से दो अफसोस हैं तो मैंने मुंबई के लिए रिटेन होना नहीं चुना. मुझे लगता है कि अगर मैं वहां खेल रहा होता तो ज्यादा बेहतर खिलाड़ी होता. दूसरा, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाना. लेकिन वह मैं समझ सकता हूं. बस अफसोस यह है कि मैं चेन्नई से हूं, वहीं पला-बढ़ा और खेला. यलो जर्सी का हिस्सा बनकर अच्छा लगता. लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं क्योंकि उन्होंने हर सीजन में दिल से मुझे लेने की कोशिश की. आप बस यही उम्मीद कर सकते हैं.
CSK ने कार्तिक पर लगाई थी बोली
चेन्नई ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कार्तिक के लिए बोली लगाई थी. उन्होंने आरसीबी से इस खिलाड़ी के लिए मुकाबला किया था. 5.25 करोड़ रुपये तक उनकी बोली लगी थी. बाद में आरसीबी ने 5.50 करोड़ रुपये में कार्तिक को अपने साथ जोड़ा था.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 के पहले 3 हफ्तों में मिले टीम इंडिया के लिए 3 नए सितारे, युवराज सिंह का बेहद खास है एक स्टार
RCB की हार के बाद टूटे, बिखरे और डगआउट में काफी उदास नजर आए विराट कोहली, ड्रेसिंग रूम के सन्नाटे का Video हुआ वायरल
श्रेयस अय्यर IPL में खेले तो दर्शकों में बैठी लड़की पर हुए लट्टू, इस तरह टूट गया दिल, रोहित के सामने बताया राज