RCB vs PBKS : महिपाल लोमरोड़ के छक्का लगाते ही क्यों घबरा गए दिनेश कार्तिक और फौरन उनसे क्या कहा? जीत के बाद खुद किया खुलासा

RCB vs PBKS : महिपाल लोमरोड़ के छक्का लगाते ही क्यों घबरा गए दिनेश कार्तिक और फौरन उनसे क्या कहा? जीत के बाद खुद किया खुलासा
पंजाब के खिलाफ मैच बल्लेबाजी के दौरान दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोड़

Story Highlights:

IPL 2024, RCB vs PBKS : दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को दिलाई जीतIPL 2024, RCB vs PBKS : महिपाल लोमरोड़ को लेकर क्या कहा ?

RCB vs PBKS :  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 सीजन का पहला मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैदान में धमाकेदार वापसी की. अपने घरेलू एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने पंजाब को चार विकेट से हराया. जिसमें आरसीबी के लिए फिनिशर का रोल अदा करने वाले दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर को दो गेंदों में लगातार छक्का और चौका लगाकर मैच को चार गेंद पहले समाप्त कर डाला. इस दौरान कार्तिक के अलावा महिपाल लोमरोड़ ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. जिस पर अब दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दे डाला है.

महिपाल ने अर्शदीप को कूटा 


दरअसल, 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को 18 गेंदों में 36 रन की दरकार थी. तभी पारी के 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने आए और उनकी तीसरी गेंद पर महिपाल ने लंबा छक्का लगाया, जबकि इसके बाद चौथी गेंद पर बेहतरीन चौका जड़ डाला. इस तरह महिपाल ने जैसे ही छक्का लगाया तो उनके पास फ़ौरन दिनेश कार्तिक ने जाकर क्या कहा. इस बात को कार्तिक ने जीत के बाद सामने रखा.

दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 28 रन बनाकर जीत दिलाने के बाद कहा,


आरसीबी के लिए कार्तिक और लोमरोड़ ने पलटी बाजी 


मैच की बात करें तो पंजाब के सामने 178 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए पहले विराट कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 77 रन बनाए. जबकि अंत में आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 28 नाबाद रन और महिपाल लोमरोड़ ने भी 8 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 17 रन की नाबाद पारी खेलकर 4 विकेट से जीत दिला डाली. आरसीबी ने 19.2 ओवरों में ही 6 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच समाप्त करते हुए दूसरे मुकाबले में पहली जीत दर्ज कर डाली.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli Fan Breaches IPL Security : आईपीएल की सुरक्षा में बड़ी चूक! Live मैच में विराट कोहली को एक फैन ने मैदान में घुसकर जोस से पकड़ा, Video हुआ वायरल

विराट कोहली ने तूफानी बैटिंग के बाद रवि शास्त्री पर साधा निशाना, दिया सनसनीखेज़ बयान, बोले- दुनिया में मेरा नाम जोड़कर…

IPL 2024: एमएस धोनी इस तारीख को आखिरी बार आईपीएल में करेंगे विराट कोहली का सामना, शेड्यूल से सामने आए बड़े संकेत