कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर आखिरकार अपनी बात रखी है. पिछले कुछ मैचों से विराट कोहली की स्ट्राइक रेट और उनकी धीमी बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कई तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर विराट कोहली इतनी ही धीमी पारी खेलते रहे तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नुकसान हो सकता है. विराट कोहली को वर्तमान में सबसे बड़ा बल्लेबाज कहा जाता है. लेकिन इस बीच गौतम गंभीर ने अब विराट कोहली को लेकर अहम बयान दिया है और उनकी स्ट्राइक रेट पर अपनी बात रखी है.
विराट कोहली मैक्सवेल नहीं बन सकते
गौतम गंभीर ने विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर कहा कि हर खिलाड़ी का अपना खेलने का तरीका अलग होता है. जो मैक्सवेल कर सकता है वो कोहली नहीं कर सकते. वहीं जो कोहली कर सकते हैं वो मैक्सवेल नहीं कर सकते. आपको अपनी प्लेइंग 11 में अलग अलग तरह के बल्लेबाजों को रखना होगा. आप अगर पहले नंबर से लेकर 8वें नंबर तक आक्रामक बल्लेबाज रख सकते हैं तो आपकी टीम या तो 300 से ज्यादा रन बना देगी फिर 30 से पहले आउट हो जाएगी.
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि, जब आप जीतते हैं तो 100 की स्ट्राइक रेट भी अच्छी होती है. लेकिन जब हारते हैं तो 180 की स्ट्राइक रेट को लेकर भी कोई बात नहीं करता. यही सच्चाई है. स्ट्राइक रेट कंडीशन, विरोधी टीम, वेन्यू और मैच की स्थिति को देखकर बदलता रहता है.
ये भी पढ़ें :-