4 मैच में 154 रन लुटाने और सिर्फ दो विकेट लेने से जिसकी हुई फजीहत, उसी के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, कहा - वह कितना खतरनाक है ये...

4 मैच में 154 रन लुटाने और सिर्फ दो विकेट लेने से जिसकी हुई फजीहत, उसी के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, कहा - वह कितना खतरनाक है ये...
आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर

Highlights:

KKR vs LSG : मिचेल स्टार्क के समर्थन में आए गौतम गंभीर

KKR vs LSG : 4 मैचों में 154 रन दे चुके हैं मिचेल स्टार्क

KKR vs LSG : आईपीएल 2024 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने जमकर पैसा बरसाया. केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की मोटी रकम के साथ टीम में शामिल किया तो सभी को उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी. हालांकि स्टार्क का प्रदर्शन उनकी रकम के मुताबिक़ नहीं रहा और अभी तक चार मैचों में उनकी जमकर कुटाई हुई. लेकिन केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर ने उन पर भरोसा दिखाया और बड़ी बात कह डाली.


गौतम गंभीर ने मिचेल स्टार्क को लेकर क्या कहा ?

 

मिचेल स्टार्क अभी तक आईपीएल 2024 सीजन के चार मैचों में 154 रन लुटा चुके हैं और सिर्फ दो ही विकेट अपने नाम कर सके हैं. इस तरह लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले गौतम गंभीर से जब मिचेल स्टार्क पर सवाल किया गया तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

हम सभी जानते हैं कि स्टार्क क्या कर सकते हैं. चार मैच आपको खराब गेंदबाज नहीं बना सकते और हम सभी जानते हैं कि वह कितने खतरनाक गेंदबाज हैं.

 

गौतम गंभीर ने आगे कहा,

 

देखिये टीम गेम में सिर्फ जीत मायने रखती है. केकेआर की टीम ने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है. इसलिए मुझे लगता है कि स्टार्क ने ठीक काम किया है. उसने कठिन परिस्थितयों में भी कुछ ओवर किए हैं. वह गेम में इम्पैक्ट डाल सकता है और इसीलिए उसका चयन किया गया है. इस तरह के टूर्नामेंट में सफल होने के लिए हमें सुधार करते रहना होगा चाहे शुरुआत कैसी भी रही हो.

 

केकेआर का धमाकेदार आगाज 


वहीं केकेआर की बात करें तो इस आईपीएल 2024 सीजन गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. केकेआर की टीम चार में से तीन मुकाबले जीतकर आईपीएल 2024 सीजन की अंकतालिका में नंबर दो पर चल रही है. उसे सिर्फ पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार का सामना करना पड़ा था. अब केकेआर की टीम अपने घरेलू मैदान में 14 अप्रैल को दिन में होने वाले मुकाबले में लखनऊ को हराना चाहेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : ऋषभ पंत की टीम को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया लौटा ये धाकड़ ओपनर, IPL 2024 से बाहर होने का मंडराया खतरा!

PBKS vs RR : शिखर धवन हुए बाहर तो उपकप्तान जितेश शर्मा क्यों टॉस के लिए नहीं आए? सैम करन ने दी बड़ी अपडेट

LSG vs DC मैच के दौरान टला बड़ा हादसा! ऋषभ पंत के बल्ले से घायल होते-होते बचे केएल राहुल, Video से जानें क्या है मामला ?