कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार साल 2012 के बाद मुंबई इंडियंस को उसी की धरती पर हरा दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए केकेआर ने उस वक्त कमाल का कमबैक किया जब टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया. श्रेयस अय्यर की टीम ने हालांकि अंत में 24 रन से जीत हासिल कर ली. इस तरह टीम प्लेऑफ्स के करीब पहुंच चुकी है. वहीं मुंबई इंडियंस का बुरा हाल है. मुंबई इंडियंस की टीम अब पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर पहुंच गई है.
गंभीर का ट्वीट वायरल
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने ट्विटर पर टीम की तारीफ की और मुंबई इंडियंस और वानखेड़े को लेकर बड़ा बयान दे दिया. एक्स प्लेटफॉर्म पर गंभीर ने कहा कि, वानखेड़े में 12 साल बाद पासा पलट गया! बहुत सुन्दर काम किया लड़कों!
फ्लॉप रहा मुंबई का टॉप ऑर्डर
मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. नुवान तुषारा ने शुरुआत की और 3 ओवरों में 28 पर कोलकाता के 3 विकेट गिरा दिया. इस गेंदबाज ने फिल सॉल्ट, अंगक्रिश रघुवंशी, और अंत में रिंकू सिंह को आउट किया. केकेआर का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ क्योंकि 6.1 ओवरों में ही टीम ने 57 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
लेकिन वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे के बीच हुई साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पांडे इम्पैक्ट सब के रूप में उतरे और 31 गेंद पर 42 रन बनाए. इसके अलावा वेंकटेश शतक तो नहीं बना पाए लेकिन इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 गेंद पर 70 रन ठोके. पांडे और वेंकटेश के बीच छठे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई.
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मुंबई की टीम ने पावरप्ले में 46 रन बनाए. लेकिन टीम ने इस दौरान इशान किशन, रोहित शर्मा और नमन धीर का विकेट गंवा दिया. तीनों ही बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. मिचेल स्टार्क ने मुंबई के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. मुंबई की टीम ने 11.2 ओवरों में 76 रन बनाए थे लेकिन टीम ने 6 विकेट भी गंवा दिए थे. अंत में सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने टीम को बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. सूर्य ने 35 गेंद पर 56 रन बनाए. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. अंत में टीम 24 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें :-