MI vs KKR : अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी और स्टार्क के कहर से KKR ने मुंबई को उसके घर में किया ढेर, हार्दिक पंड्या की टीम IPL से हुई बाहर

MI vs KKR : अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी और स्टार्क के कहर से KKR ने मुंबई को उसके घर में किया ढेर, हार्दिक पंड्या की टीम IPL से हुई बाहर
MI vs KKR मैच के दौरान मिचेल स्टार्क और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज

Highlights:

MI vs KKR : केकेआर ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में 24 रन से दी मात

MI vs KKR : आईपीएल 2024 सीजन से बाहर हुई हार्दिक पंड्या की टीम

MI vs KKR : वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और उसके बाद मिचेल स्टार्क (4 विकेट) की कहर गेंदबाजी के आगे हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को घर में 12 साल बाद केकेआर से हार मिली. जिससे मुंबई का ट्रॉफी जीतने का सपना अब धरा रह गया. वेंकटेश अय्यर ने 43 रन पर 4 विकेट खोने वाली केकेआर के लिए संकट के समय में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली. जिससे केकेआर ने पहले खेलते हुए 169 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव (56) के अलावा कोई भी बल्लेबाज घरेलू मैदान की पिच पर नहीं टिक सका. जिससे मुंबई की टीम 145 रन ही बना सकी और 24 रन की हार के साथ उसके आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में जाने के रास्ते भी अब बंद हो चुके हैं. जबकि केकेआर की टीम ने 10वें मैच में सातवें जीत से 14 अंक लेकर प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है. वहीं मुंबई को 11वें मैच में आठवीं हार मिली और अब वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. क्योंकि मुंबई अगर बाकी तीन मैच जीत भी लेती है तो 12 अंक हासिल कर सकेगी. जबकि 4 टीमें पहले से ही 12 अंक हासिल करके आगे चल रही हैं. 

 

57 पर केकेआर के गिरे 5 विकेट 


मुंबई के वानखेड़े मैदान में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर दिखाया. मुंबई के लिए शुरुआत में नुवान तुषारा और हार्दिक पंड्या ने कहर बरपाया. जिससे केकेआर के एक संत 57 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. उसके लिए फिल साल्ट (5), सुनील नरेन (8), अंगक्रष रघुवंशी (13), श्रेयस अय्यर (6), और रिंकू सिंह (9) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि शुरुआत में तीन विकेट नुवान तुषारा ने लेकर केकेआर की कमर तोड़ डाली.

 

वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडेय ने किया पलटवार 


अब 57 रन पर 5 विकेट खोने वाली केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने मोर्चा संभाला और इस सीजन पहली बार बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडेय के साथ छठवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी निभा डाली. लेकिन तभी मनीष पांडेय 31 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 42 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद वेंकटेश अय्यर का जलवा जारी रहा और उन्होंने 52 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 70 रन की दमदार पारी खेली. जिससे केकेआर की टीम ने 19.5 ओवर में ऑलआउट होने तक 169 रन बनाए. मुंबई के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट नुवान तुषारा और जसप्रीत बुमराह ने जबकि दो विकेट हार्दिक पंड्या ने और एक विकेट सुनील नरेन ने भी चटकाया. 


121 रन पर मुंबई के गिरे 7 विकेट 


170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की भी शुरुआत सही नहीं रही और 46 रन के स्कोर तक उनके टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाज इशान किशन (13), नमन धीर (11) और रोहित शर्मा (11) सस्ते में चलते बने. अब 46 रन पर तीन विकेट खोने वाली मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 56 रन की पारी खेली. जबकि तिलक वर्मा (4), नेहल वढेरा (6) और कप्तान हार्दिक पंड्या (1) भी वानखेड़े की पिच पर नहीं टिक सके. जिससे मुंबई के 120 रन के स्कोर तक सात बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. 

 

 

145 पर सिमटी मुंबई 


अब 121 पर सात विकेट खोने वाली मुंबई के लिए अंत में टिम डेविड ने जरूर 20 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 24 रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाई लेकिन वह भी अहम समय में आउट होकर चलते बने. जिससे मुंबई की टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर ही सिमट गई और उसे 24 रन से हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के लिए सबसे अधिक चार विकेट मिचेल स्टार्क और दो-दो विकेट वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 West Indies Squad : रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इन 15 धुरंधर खिलाड़ियों को मिली जगह

MI vs KKR : रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की Playing XI से हुए बाहर, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उनके साथ पहली बार हुआ ऐसा

T20 World Cup 2024 के लिए 20 अंपायर और 6 मैच रेफरी के नामों का हुआ ऐलान, भारत के इन तीन लोगों को मिला अहम रोल