RCB vs KKR : गौतम गंभीर ने बेंगलुरु को दिया खुला चैलेंज, कहा - मेरा एक ही सपना RCB को हमेशा हराना क्योंकि विराट कोहली जैसे...

RCB vs KKR : गौतम गंभीर ने बेंगलुरु को दिया खुला चैलेंज, कहा - मेरा एक ही सपना RCB को हमेशा हराना क्योंकि विराट कोहली जैसे...
आईपीएल के दौरान विराट कोहली (L) और गौतम गंभीर (R)

Highlights:

IPL 2024, RCB vs KKR : गौतम गंभीर ने RCB को दिया चैलेंज

IPL 2024, RCB vs KKR : गंभीर ने कहा कि हमेशा RCB को हराना चाहता हूं

IPL 2024, RCB vs KKR : आईपीएल 2024 सीजन में अब पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच मैच खेला जाएगा. इसके लिए विराट कोहली जहां तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं केकेआर के लिए इस सीजन बतौर मेंटोर जुड़ने वाले गौतम गंभीर ने अब बड़ा बयान दे डाला है. गंभीर ने आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले कहा कि उनका हमेशा से अपना रहा है कि बेंगलुरु टीम को हरा सके.

 

 

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?


स्टार स्पोर्ट्स में जारी किए गए वीडियो में गौतम गंभीर ने कहा,

 

एक टीम जिसे मैं हमेशा से और सपने में भी हराना चाहता हूं. वह है आरसीबी. क्योंकि आईपीएल में सबसे हाई प्रोफाइल और फ्लेमबॉयंट टीम है. जिसमें क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे सितारें खेलते हैं, उनके एटीट्यूड को चैलेंज करने में मजा आता है. उनके पास ट्रॉफी भले ही नहीं है लेकिन क्रिकेट के मैदान में हमेशा से उनके पास सबकुछ रहा है. अगर मैं क्रिकेट के मैदान से बाहर होकर भी एक चीज देखना चाहता हूं तो वह है केकेआर के द्वारा आरसीबी को हराना.

 

 

 

9 सालों का सूखा समाप्त कर करना चाहेगी आरसीबी 


मालूम हो कि पिछले 2023 आईपीएल सीजन में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मेंटोर रहे. जिसमें आरसीबी और लखनऊ के मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली में काफी तीखी बहस हो गई थी. इसके बाद से ही गंभीर और कोहली के आमने-सामने आने को लेकर फैंस काफी उत्साहित रहते हैं. आरसीबी की टीम जहां अभी तक आईपीएल 2024 सीजन के दो में से एक मैच जीत चुकी है. वहीं केकेआर की टीम पहले मैच में मिलने वाली जीत के बाद अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी. आरसीबी की टीम हालांकि अभी तक आईपीएल इतिहास में पिछले 9 सालों से केकेआर को घर में नहीं हरा सकी है. जिसके चलते इस मैच में आरसीबी की टीम घर में केकेआर के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाहेगी. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 से पहले न्‍यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर की अमेरिका टीम में एंट्री, दो भारतीय प्‍लेयर्स को भी मिली जगह, यहां देखें पूरा स्‍क्‍वॉड

IPL 2024: MI घर में पहला मैच खेलने मुंबई पहुंची, टीम से अलग हार्दिक पंड्या खुद ड्राइव करके एयरपोर्ट से हुए रवाना, Video

Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या को फैंस ने चिढ़ाया तो उनके समर्थन में उतरे स्टीव स्मिथ, कहा - कोई भी नहीं जानता कि ड्रेसिंग रूम में...