GT vs PBKS: शुभमन गिल ने इन खिलाड़ियों को बनाया हार का विलेन, कहा- इस वजह से नहीं दिया उमेश यादव को आखिरी ओवर

GT vs PBKS: शुभमन गिल ने इन खिलाड़ियों को बनाया हार का विलेन, कहा- इस वजह से नहीं दिया उमेश यादव को आखिरी ओवर
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बीच रिव्यू लेते शुभमन गिल

Story Highlights:

GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया

GT vs PBKS: जीत के हीरो पंजाब की तरफ से शशांक सिंह रहे जिन्होंने 61 रन बनाए

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की टीम ने जब पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सामने 200 रन का लक्ष्य दिया तब ऐसा लगा मानो टीम ये मैच जीत जाएगी. शुरुआती 15 ओवरों में गुजरात के पाले में ही ये मैच था. लेकिन पंजाब किंग्स की तरफ से जब शशांक सिंह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो धीरे धीरे उन्होंने मैच को पंजाब की तरफ ले जाना चालू कर दिया. अंत में इस बल्लेबाज ने 29 गेंद पर 61 रन ठोके और टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी. गुजरात टाइटंस की टीम ने फील्डिंग में काफी गलती की जिसका नतीजा ये रहा कि आशीष नेहरा का प्लान फेल हो गया और गुजरात को उसी के घर पर हार मिली.

कैच ड्रॉप करने की वजह से हारे: गिल

 

मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया और कहा कि हमने मैच में कुछ कैच छोड़े. इस तरह के विकेट पर अगर आप कैच छोड़ते हैं तो फिर मैच आपके लिए और मुश्किल हो जाता है. इन कंडीशन में रन डिफेंड करना आसान नहीं. नई बॉल से काफी कुछ हो रहा था. हम कुछ एरिया में अच्छा कर सकते हैं.

मैच की बात करें तो शुभमन गिल के 48 गेंद पर 89 रन की पारी की बदौलत गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर कुल 199 रन बनाए. केन विलियमसन ने 26 रन और साई सुदर्शन ने 33 रन बनाए. वहीं पंजाब की तरफ से कगिसो रबाड़ा ने 3 विकेट और हर्षल पटेल- हरप्रीत बराड़ को 1-1 विकेट मिले. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की तरफ से शशांक सिंह की 29 गेंद पर 61 रन की पारी और प्रभसिमरन सिंह के 35 के अलावा आशुतोष शर्मा के 31 रन की बदौलत टीम ने 19.5 ओवरों में 7 विकेट गंवा लक्ष्य का पीछा कर लिया. 

 

ये भी पढ़ें:

GT vs PBKS: जिस शशांक सिंह को नहीं लेना चाहती थी पंजाब उसने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, नेहरा का प्लान फेल कर 3 विकेट से जीता मैच

KKR के खिलाफ बड़ी हार के बाद रिकी पोंटिंग ने उठाया बड़ा कदम, टीम के खिलाड़ियों की मैदान पर लगाई क्लास, इन्हें मिली सजा, VIDEO

IPL 2024: 'विराट कोहली बच्चे हैं, मुझे उन्हें उनकी उम्र याद दिलानी पड़ती है,' RCB के क्रिकेटर ने बताई अंदर की बात