IPL 2024, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या जब पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने गुजरात के सामने मैदान में उतरे तो उन्हें फैंस के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा. क्योंकि हार्दिक पंड्या पिछले सीजन तक गुजरात के कप्तान थे और अचानक टीम का साथ छोड़ते हुए मुंबई इंडियंस से जुड़कर कप्तान बने. जिससे कई फैंस अभी तक खफा हैं और उन्होंने हार्दिक को मैदान ने नहीं छोड़ा. इस तरह हार्दिक को बूइंग करने से इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन भी हैरान दिखे और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला.
दो सीजन तक गुजरात के कप्तान थे हार्दिक
दरअसल, हार्दिक पंड्या साल 2022 और साल 2023 आईपीएल सीजन तक गुजरात की टीम के कप्तान थे. इसमें साल 2022 सीजन के दौरान हार्दिक ने गुजरात को आईपीएल चैंपियन भी बनाया था. इसके बाद 2023 सीजन में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात की टीम रनर अप रही थी. हार्दिक ने कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद जब गुजरात का साथ छोड़ा तो फैंस को ये कतई रास नहीं आया. यही कारण था कि जब हार्दिक फिर से मुंबई की जर्सी में बतौर कप्तान मैदान में आए तो उन्हें बूइंग का सामना करना पड़ा.
केविन पीटरसन ने क्या कहा ?
अब हार्दिक पंड्या को बूइंग करने पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने कमेंट्री के दौरान कहा,
मुझे नहीं याद है कि आखिरी बार कब किसी भारतीय क्रिकेटर को भारत में अपमानित किया गया. मैंने कभी किसी भारतीय खिलाड़ी के साथ फैंस का ऐसा रवैया नहीं देखा. अहमदाबाद के मैदान में हार्दिक के खिलाफ हूटिंग को देखना वाकई एक दुर्लभ घटना है.
पीटरसन ने आगे कहा,
हार्दिक कप्तान हैं और जब भी वह मैच में फील्डिंग के दौरान दौड़ रहा था या फिर गेंदबाजी के लिए जा रहा था. उस समय फैंस उसके खिलाफ जमकर हूटिंग कर रहे थे. मैंने भारत में ऐसा पहले किसी भारतीय खिलाड़ी के साथ होते नहीं देखा है.
ये भी पढ़ें :-
GT vs MI : हार्दिक पंड्या पर बीच मैदान में बरसे बुमराह और रोहित शर्मा, कप्तान को पीठ पीछे काफी कुछ कहते आए नजर, Video से खुला बड़ा राज
GT vs MI, Rohit Sharma : रोहित शर्मा को हार के बाद गले लगाने गए हार्दिक पंड्या, बदले में मुंबई के मालिक के सामने मिली झाड़, इस Video ने मचाई सनसनी!