RR vs LSG IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में जीत से शुरुआत की है. उसने जयपुर में खेले गए मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से मात दी. 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम केएल राहुल (58) और निकोलस पूरन (64) के अर्धशतकों के बाद भी छह विकेट पर 173 रन ही बना सकी. पूरन चार चौकों व इतने ही छक्कों से आतिशी पारी खेलकर नाबाद रहे लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने संजू सैमसन की कप्तानी पारी से 193 रन का स्कोर खड़ा किया. उन्होंने तीन चौकों व छह छक्कों से 52 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए. उनके अलावा रियान पराग ने 43 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 20 रन बनाए.
लखनऊ को पहले पांच और आखिरी पांच ओवर्स की बैटिंग ले डूबी. पारी की शुरुआत में उसकी ओर से पांच ओवर में 32 रन बने और तीन विकेट गिर गए. आखिरी पांच ओवर में उसे जीत के लिए 60 रन चाहिए थे और छह विकेट हाथ में थे. तब कप्तान राहुल और पूरन मौजूद थे और दोनों जम चुके थे. इसके बाद भी टीम 39 रन ही बना सकी. इस दौरान संदीप शर्मा और आवेश खान ने बॉलिंग की और दोनों ने ही लखनऊ के बल्लेबाजों को बड़े शॉट नहीं लगाने दिए.
लखनऊ का टॉप ऑर्डर फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ का आगाज बहुत खराब रहा. क्विटंन डिकॉक (4) पारी की चौथी गेंद पर ही ट्रेंट बोल्ट के शिकार बने. देवदत्त पडिक्कल अपनी पुरानी टीम के सामने तीन गेंद टिक सके और बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनका खाता तक नहीं खुला. आयुष बडोनी एक रन बना सके और आईपीएल डेब्यू कर रहे नांद्रे बर्गर की गेंद पर जॉस बटलर को कैच दे बैठे. 11 पर तीन विकेट गिरने के बाद लखनऊ ने इंपेक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया और दीपक हुड्डा को बुलाया. वे आक्रामक अंदाज में खेले और 13 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौकों से 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने फंसाया.
आखिरी पांच ओवर्स में राजस्थान ने सुखाए रन
लगातार गिरते विकेटों के बीच राहुल एक छोर पर डटे रहे. वे शुरुआत में काफी सुस्त रहे. लेकिन पूरन के आने के बाद उन्होंने स्पीड बढ़ाई. राहुल और पूरन के बीच पांचवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई. दोनों टीम को मजबूत स्थिति में ले गए लेकिन आखिरी पांच ओवर में टीम से जीत फिसल गई. 17वें ओवर में जब टीम को 24 गेंद में 49 रन चाहिए थे तब राहुल आउट हो गए. वे संदीप की गेंद पर बाउंड्री के पास जुरेल के हाथों लपके गए. उनकी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस का बल्ला खामोश रहा और तीन रन बना सके. वे अश्विन के शिकार बने. अब क्रुणाल पंड्या मैदान पर थे. 19वें ओवर में पूरन ने दो चौकों से 11 रन बटोरे जिससे लखनऊ के लिए आखिरी ओवर में 27 रन की दरकार रह गई. मगर आवेश ने कसी हुई बॉलिंग की और केवल सात रन दिए. राजस्थान की ओर से छह में से पांच गेंदबाजों ने विकेट लिए. बोल्ट को सबसे ज्यादा दो कामयाबी मिली.
राजस्थान की बैटिंग का हाल
पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने जॉस बटलर (11) को जल्दी ही गंवा दिए. वे दो चौके लगाने के बाद नवीन उल हक ही बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच दे बैठे. यशस्वी जायसवाल ने 12 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 24 रन बनाए लेकिन मोहसिन खान की एक धीमी गेंद में वे फंस गए और कैच आउट हो गए. 49 पर दो विकेट खोने के बाद सैमसन और पराग साथ आए. दोनों के बीच 93 रन की साझेदारी हुई. इससे राजस्थान ने शिकंजा कसा. सैमसन ने आईपीएल के पहले मैच में अच्छा स्कोर करने की अपनी रिवायत को जारी रखते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
पराग ने भी तूफानी खेल दिखाते हुए 43 रन की पारी खेली. इसमें एक चौका और तीन छक्के लगाए. वे अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन नवीन ने ऐसा होने नहीं दिया. शिमरॉन हेटमायर कुछ खास नहीं कर सके और पांच रन बनाने के बाद रवि बिश्नोई के शिकार बन गए. आखिरी ओवर्स में सैमसन और ध्रुव जुरेल (20) ने मिलकर 43 रन की साझेदारी की और राजस्थान को 194 तक पहुंचाया. लखनऊ की ओर से छह बॉलर आजमाए गए. इनमें नवीन सबसे कामयाब रहे जिन्होंने दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें
शाहीन अफरीदी से छीनी जाएगी कप्तानी! 4 महीने में ही गड़बड़ाया करियर, यह दिग्गज बना सबसे बड़ा दावेदार
LSG vs RR: आईपीएल का पहला मैच यानी संजू सैमसन के बल्ले से फिफ्टी प्लस स्कोर की गारंटी, पिछले 4 सालों में बनाया अनोखा रिकॉर्ड
दो दिन में बाबर आजम के दो विरोधियों ने खत्म किया संन्यास, T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम में ठोका दावा