हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में बतौर कप्तान लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 277 रन लुटा दिए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन ही बना सके जिससे लगातार दूसरी बार उनके हिस्से आई. मुकाबले के बाद हार्दिक पंड्या के चेहरे पर गम या मलाल नहीं दिखा. वे हंसते-मुस्कुराते हुए नज़र आए. उन्होंने अपने गेंदबाजों का बचाव किया और कहा कि उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं था. हार्दिक ने तो यह भी भी कह दिया कि उन्होंने आज जो भी देखा वह उन्हें अच्छा लगा. जानिए मुंबई इंडियंस के कप्तान ने पोस्ट मैच क्या कहा.
हार्दिक ने कहा कि हैदराबाद का विकेट बैटिंग के लिहाज से अच्छा था. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने अच्छी बॉलिंग की या खराब. अगर विरोधी टीम 277 रन बना देती है इसका मतलब है कि उन्होंने शानदार तरीके से बैटिंग की. मुंबई के बॉलर्स के बारे मे पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा,
हार्दिक ओवर रेट पर क्या बोले
हार्दिक ने रनों की बारिश वाले मुकाबले में कप्तानी के दबाव को लेकर कहा कि अगर गेंद इतनी ज्यादा बार दर्शकों के पास जाएगी तो तेजी से ओवर पूरे करना मुश्किल होता है. तब तय किए समय में ओवर डालना मुश्किल होता है. लेकिन कुल मिलाकर सभी को 85 मिनट में बॉलिंग करनी होती है जो कि ठीक है.
हार्दिक ने क्वेना मफाका का किया बचाव
मुंबई के कप्तान ने नौजवान गेंदबाज क्वेना मफाका का बचाव और समर्थन किया. 17 साल के इस साउथ अफ्रीकी बॉलर की डेब्यू पर काफी पिटाई हुई. उनके चार ओवर में 66 रन गए. उनके बारे में हार्दिक ने कहा कि उसने अच्छी बॉलिंग की. पहले मैच में आना और इतने दर्शकों के सामने खेलने से आप थोड़ा दब जाते हैं. लेकिन उसने दिलेरी दिखाई. उसकी गेंदों पर रन गए लेकिन वह ठीक लगा. उसके पास स्किलसेट है बस गेम टाइम चाहिए.
ये भी पढे़ं
IPL इतिहास का महारिकॉर्ड चकनाचूर, सनराइजर्स हैदराबाद ने दनादन धुलाई से बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई इंडियंस ने खाई करारी पिटाई
IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने क्या सरेआम कर दी रोहित शर्मा से अनबन की बात? हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले दे दिया बड़ा बयान