PBKS vs MI : हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसके घर में होने वाले रोमांचक मैच में 9 रन से हराया. इसके बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को अनसुना करके रोहित शर्मा से बातचीत करते नजर आए. इसके बाद फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या अभी भी मुंबई के खिलाड़ी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की ही मैदान में बात मानते हैं. जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या एक किनारे खड़े ही नजर आए.
आकाश मधवाल ने हार्दिक पंड्या को किया अनसुना
दरअसल, पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 6 गेंद पर जीत के लिए 12 रन की दरकार थी. तभी मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आकाश मधवाल को गेंद सौंप दी. इसके बाद आकश मधवाल जब हार्दिक से बात करने चले तभी रोहित शर्मा को आता देख उन्होंने हार्दिक की जगह रोहित से बात करना पसंद किया. जबकि दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या खड़े होकर देखते रहे. आकाश, रोहित और हार्दिक का यही वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि आकाश की पहली गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में कगिसो रबाडा रन आउट हो गए और पंजाब को 9 रन से हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: शिखर धवन को देखते ही खुद को रोक नहीं पाए रोहित शर्मा, हाथ पकड़कर बीच मैदान किया डांस, देखें Video