MI vs KKR : आईपीएल 2024 सीजन में जबसे हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए मैदान में आए. तबसे हार्दिक और उनकी टीम के लिए कुछ भी सही नहीं रहा. जिसका नतीजा ये रहा कि 11 मैचों में आठ हार के बाद अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. जिसके बाद इरफ़ान पठान ने हार्दिक पंड्या को जमकर सुनाया और काफी कुछ कह डाला.
इरफ़ान पठान ने क्या कहा ?
केकेआर के सामने मुंबई इंडियंस की टीम को जब 24 रन से हार मिली तो उसके बाद इरफ़ान पठान ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें इरफ़ान पठान ने कहा,
मुंबई इंडियंस की कहानी यहीं खत्म हो गई और उनकी टीम ऑन पेपर काफी मजबूत नजर आ रही थी. लेकिन उसे सही से मैनेज नहीं किया गया. हार्दिक की कप्तानी पर उठने वाले सवाल सही है. जब केकेआर के 57 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. उसके बाद नमन धीर से लगातार तीन ओवर करवाने का फायदा मनीष पांडेय और वेंकटेश अय्यर ने उठाया. आपको उस समय अपना छठा गेंदबाज लाना चाहिए था.
इरफान ने आगे कहा,
आप एक समय केकेआर को 150 से पहले रोक सकते थे लेकिन 170 रन तक उन्हें जाने दिया. यही चीज मैच का टर्निंग पॉइंट बनी. क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें कप्तानी और मैनेजमेंट काफी जरूरी होता है. मेरे ख्याल से मुंबई की टीम इस समय एकजुट होकर नहीं खेल रही है. ऐसा लग रहा है कि मुंबई के खिलाड़ी अभी तक हार्दिक को बतौर कप्तान स्वीकार नहीं कर सके हैं.
मुंबई के लिए आईपीएल हुआ समाप्त
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनकी टीम को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 11वें मैच में आठवीं हार मिली और छह अंकों के साथ मुंबई नौवें पायदान पर काबिज है. इसके साथ ही अब मुंबई की टीम बाकी तीन मुकाबले जीत भी लेती है तो सिर्फ 12 अंक हासिल कर सकेगी. जो उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर रखने वाले हैं. यही कारण है कि केकेआर से हार के साथ आईपीएल ट्रॉफी जीत का सपना टूटने पर हार्दिक पंड्या भी काफी निराश नजर आए.
ये भी पढ़ें :-
MI vs KKR: गौतम गंभीर कोलकाता की जीत से गदगद! 12 साल के इंतजार को लेकर मुंबई पर दिया सबसे बड़ा बयान