'हार्दिक पंड्या ने मुझे स्लेज किया', IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान को लेकर दिनेश कार्तिक का हैरान करने वाले खुलासा

'हार्दिक पंड्या ने मुझे स्लेज किया',  IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान को लेकर दिनेश कार्तिक का हैरान करने वाले खुलासा
आईपीएल 2024 में मैच के दौरान दिनेश कार्तिक (दाएं) से बात करते हार्दिक पंड्या (बाएं)

Highlights:

हार्दिक पंड्या ने दिनेश कार्तिक को आईपीएल में किया स्‍लेज

दिनेश कार्तिक का पंड्या को लेकर बड़ा खुलासा

आईपीएल 2024 खत्‍म हो गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स नई चैंपियन बन गई. इस टूर्नामेंट को कोलकाता के दबदबे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शानदार कमबैक के लिए खासतौर पर याद रखा जाएगा. पूरे सीजन कोलकाता ने अपना दबदबा बनाया रखा और आखिर में खिताब जीत लिया. वहीं आरसीबी ने दुनिया को दिखाया कि कमबैक कैसे किया जाता है. हालांकि एलिमिनेटर में उसका सफर खत्‍म हो गया था, मगर उनके कमबैक की चर्चा हर तरफ हुई.

 

आरसीबी ने शुरुआती 8 में से 7 मैच हारने के बाद लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. एक समय वो सबसे आखिरी स्‍थान पर थी, मगर फिर उसने चौथे स्‍थान पर रहकर इस सीजन में अपना सफर खत्‍म किया. आरसीबी के इस प्रदर्शन में दिनेश कार्तिक का सबसे बड़ा हाथ रहा. उन्‍होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को कई अहम जीत दिलाई. राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच उनका आखिरी आईपीएल मैच भी रहा. सीजन खत्‍म होने के बाद दिनेश कार्तिक ने बड़ा खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें स्‍लेज किया था.  

 

लेग स्पिनर के खिलाफ कार्तिक को कमजोर मानते थे पंड्या

 

Cricbuzz के एक शो में उन्‍होंने ऑनफील्‍ड पंड्या के साथ अपनी बातचीत के लेकर खुलासे किए. उन्‍होंने कहा कि मुंबई इंडियंस के कप्‍तान उन्‍हें स्‍लेज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. उन्‍होंने एक किस्‍सा शेयर करते हुए बताया कि पंड्या को लगता था कि वो लेग स्पिनर के खिलाफ कमजोर हैं. दिनेश कार्तिक ने कहा- 

 

जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए आता था, तब पंड्या कहते थे कि अभी लेग स्पिनर आया और इसका थैंक यू ही है, लेकिन जब मैं उस गेंदबाज के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट मार देता था तो पंड्या कहने लगते कि ठीक है, लेग स्पिनर के खिलाफ थोड़ा बेहतर हो गया है लगता है.


आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा ने भी कार्तिक में मजे ले लिए थे. मैच में जब कार्तिक बैटिंग कर रहे थे तो रोहित ने उनसे कहा कि उन्‍हें वर्ल्ड कप सेलेक्शन के लिए पुश करना है और उनके दिमाग में वर्ल्डकप चल रहा है. इस पर कार्तिक ने कहा कि रोहित उनके मजे ले रहे थे, वो मुझे जानबूझकर वर्ल्डकप खेलने कास भरोसा दे रहे थे. दिनेश कार्तिक ने इस सीजन 15 मैचों में 187.36 की स्‍ट्राइक रेट और 36.22 की औसत से 326 रन बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर ने कोलकाता को IPL चैंपियन बनाने के बाद ठुकराया शाहरुख खान का बड़ा ऑफर, कहा- वो हार गए, मैं कभी भी...

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा समेत सात भारतीय खिलाड़ियों को मिली ICC की बेशकीमती कैप, वर्ल्‍ड कप से पहले न्‍यूयॉर्क में सजा सिर पर 'ताज'

Ind vs Pak मैच पर ISIS के आतंकी हमले का डर, एक्‍शन में अमेरिकी सरकार, न्‍यूयॉर्क गवर्नर ने उठाया बड़ा कदम