रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान का आगाज करेगी. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम बीते दिनों न्यूयॉर्क पहुंची जहां रोहित की सेना अपने ज्यादातर ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र वार्मअप मैच खेलेगी. टीम वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है.
इस दौरान वर्ल्ड कप में अभियान के आगाज से पहले कप्तान रोहित शर्मा समेत सात खिलाड़ियों को न्यूयॉर्क में आईसीसी की बेशकीमती कैप मिली. रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को न्यूयॉर्क में खास कैप मिली. रोहित, सिराज, कुलदीप और गिल को आईसीसी वनडे टीम ऑफ ईयर 2023 की कैप मिली. जबकि अर्शदीप और सूर्या को आईसीसी टी20 टीम ऑफ ईयर 2023 और जडेजा को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ ईयर 2023 की कैप मिली.
खास व्यक्ति से खास कैप
इस वर्ल्ड कप में इन प्लेयर्स पर हर किसी की नजर होगी. हालांकि शुभमन गिल रिवर्ज खिलाड़ी हैं, मगर बाकी प्लेयर्स के पास वर्ल्ड कप ट्रॉफी घर लाने का मौका है. भारतीय टीम आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और मेजबान अमेरिका के साथ ग्रुप ए में हैं. आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच खेलने के बाद टीम इंडिया नौ जून को पाकिस्तान के खिलााफ हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान से टकराएगी. इसके बाद 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें: